बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की Vanity Van पर क्यों हो रहा है विवाद? - PRASHANT KISHOR VANITY VAN

धरने पर बैठे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर क्यों?, पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

ETV Bharat
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 6:20 PM IST

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर अब नए विवाद में फंस गए हैं. पटना के गांधी मैदान में जिस जगह जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर धरने पर बैठे हैं, वहां एक वैनिटी खड़ी है. इस वैनिटी वैन में प्रशांत किशोर फ्रेश होते हैं. लेकिन आरोप है कि उनके आराम के लिए यह वैनिटी वैन यहां लायी गयी हैं.

4 करोड़ की वैनिटी वैन, BJP का आरोप : बीजेपी की माने तो वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ है और इसका रोज का किराया 25 लाख है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पूछा है कि ''प्रशांत किशोर रोज 25 लाख का किराया कहां से देते हैं.'' बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''वो आदमी बीपीएससी अभ्यर्थियों का भला क्या करेगा, जो अपने 4 करोड़ के वैनिटी वैन में रोज फ्रेश होता है.''

आरोपों पर जन सुराज का पलटवार (ETV Bharat)

‘अपनी राजनीति चमका रहे PK' : इधर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गांधी मैदान में वैनिटी वैन यह दिखाता है कि आंदोलन से इनका कोई मतलब नहीं है. वैनिटी वैन का रोज का 25 लाख का किराया यह बताता है कि आंदोलन के नाम पर राजनीति चमकाई जा रही है.

वैनिटी वैन विवाद पर क्या बोले प्रशांत किशोर? : सवाल उठे तो जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि, मैं कहां पर सोया था सबने देखा, वैनिटी वैन की जो बात कर रहे हैं, उनको बोलो आओ और एक रात यहां बिताओ. जमीन पर सो कर दिखाओ. मैं यहां बैठा हुआ हूं तो बाथरूम करने कहीं तो जाऊंगा, हमारे संस्कार ऐसे नहीं है कि रोड किनारे जाकर गंदगी फैलाएं.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

''बीजेपी वाले स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. बाथरूम कहां करू आप बताइये?. किसी भी धरने प्रदर्शन में आदमी बाथरूम करने जाएगा या नहीं जाएगा. अगर मैं खुले में नहीं सो रहा हूं, तब बताइये ना. पिछले तीन दिन में यहां से उठ कर घर गया हूं तो बताइये.'' - प्रशांत किशोर, संस्थापक, जन सुराज

वैनिटी वैन का किराया 25 लाख, क्या बोले PK? : वहीं वैनिटी वैन के किराए पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''एक बस की कितनी कीमत होती है. क्या एक बस का किराया 25 लाख होता है? 25 लाख में तो आप बस ही खरीद लोगे. पढ़ें लिखे लोगों को ये भी समझ नहीं है कि क्या बोलना है.''

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

जन सुराज पार्टी का पलटवार : वहीं इन आरोपों को जन सुराज पार्टी ने षड़यंत्र बताया. पार्टी की ओर से कहा गया कि जब बिहार के युवा, छात्र जन सुराज से जुड़ने लगे तो ये राजनीतिक पार्टियों में छटपटाहट दिखने लगी. आरजेडी पर निशाना साधते हुए जन सुराज की ओर से कहा गया कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के पास 2-2 वैनिटी वैन है. इसपर आरजेडी के लोग क्या बोलेंगे.

'PK को लोगों ने वैन गिफ्ट की': वैनिटी वैन को लेकर जन सुराज के नेता ने बताया कि जब प्रशांत किशोर गांव गांव लोगों से संवाद कर रहे थे तो उनकी परेशानी को देखते हुए लोगों ने उन्हें ये वैन गिफ्ट की है. आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि रोज 25 लाख रुपए रोज का किराया बताना उचित नहीं क्योंकि एक बस की कीमत ही 25 लाख रुपए है.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"ये राजनीतिक दलों का षड़यंत्र है. जब हमसे युवा, छात्र और गरीब गुर्बा जुड़ने लगा तो इन राजनीतिक पार्टियों में छटपटाहट होने लगी. लालू और तेजस्वी के पास तो दो-दो वैनिटी वैन है. इस वैन को लोगों ने प्रशांत किशोर को गिफ्ट किया है. इसमें ये अनशन के दौरान वाशरूम जाते हैं, न कि सोते हैं."- पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, जन सुराज पार्टी

प्रशांत किशोर की मांग : पीके की सरकार से डिमांड है कि 70वी बीपीएससी में हुई अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच हो. 2015 के 7 निश्चय वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार को भत्ता दिया जाय. पेपर लीक के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और श्वेत पत्र जारी हो. इसके अलावा बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के दो तिहाई युवाओं की हिस्सेदारी हो.

प्रशांत किशोर और वैनिटी वैन विवाद (ETV Bharat)

इन नेताओं के पास है वैनिटी वैन: आपको बता दें कि बिहार में कई ऐसे राजनेता है जिन्होंने वैनिटी वैन अपने पास रखा है बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास भी वैनिटी वैन है इसके अलावा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के पास भी वैनिटी वैन है बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने भी वैनिटी वैन बनवा रखी है इसके अलावा पप्पू यादव के पास भी वैनिटी वैन है.

वैनिटी वैन में क्या होती हैं सुविधाएं: आपको बता दें की वैनिटी वैन में तमाम तरह की सुख सुविधा होती हैं. वैनिटी वैन में आप फ्रेश हो सकते हैं, और स्नान कर सकते हैं. इसके अलावा आराम करने के लिए बेड लगे रहते हैं. वैनिटी वैन का तापमान भी मेंटेन की जा सकती है. गरम खाने के लिए भी वैनिटी वैन में व्यवस्था होती है. एक तरह से वैनिटी वैन चलता फिरता घर होता है.

ये भी पढ़ें-

'पुनर्परीक्षा कराकर सरकार ने अपने खिलाफ बना लिया सबूत': अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?

प्रशांत किशोर पर कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन! बोले डीएम- 'परीक्षा के बाद देखेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details