ETV Bharat / state

बिहार दर्शन करने आए कश्मीरी पर्यटक, बोले- ‘पूरे देश में बिहार से सुन्दर जगह कहीं नहीं’ - KASHMIRI TOURISTS IN MOTIHARI

बिहार को लेकर देश में जिसे जितनी बातें बनानी हो बना लें, लेकिन कश्मीर से आए युवक-युवतियों ने बिहारियों की दिल से तारीफ की.

कश्मीरी पर्यटक पहुंचे मोतिहारी
कश्मीरी पर्यटक पहुंचे मोतिहारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 10:50 PM IST

मोतिहारी: धारा 370 हटने के बाद देश के विभिन्न इलाकों से लोग कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने जा रहे हैं. वहीं अब कश्मीरी पर्यटक भी निर्भय होकर बिहार का दर्शन करने निकले हैं. बिहार को लेकर देश में जिसे जितनी बातें बनानी हो बना लें, लेकिन कश्मीर से आए युवक-युवतियों ने बिहारियों की दिल से तारीफ की. कश्मीरियों ने कहा कि पूरे देश में बिहार से सुन्दर जगह कहीं नहीं है.

132 कश्मीरी युवा पहुंचे मोतिहारी: दरअसल,कश्मीर युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत देश को जानने समझने के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने 'वतन को जानो' अभियान की शुरुआत की है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा,बारामुला, कुपवाड़ा, बड़गाम और अनंतनाग के 132 युवक युवतियों का जत्था मुजफ्फरपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद मोतिहारी पहुंचे.

बिहार का दर्शन (ETV Bharat)

बिहार की तारीफ में कशीदें गढ़े: मोतिहारी के केसरिया में बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के बाद वे लोग जिला मुख्यालय स्थित चरखा पार्क पहुंचे. जहां महात्मा गांधी और चंपारण सत्याग्रह के बारे में जाना. पांच से दस दिसंबर तक यह पूरा अभियान चलेगा. जिस अभियान के तहत अपने टीम लीडर के नेतृत्व में पहुंचे काश्मीरी युवक-युवतियों ने बिहार और बिहार के लोगों के आवभगत की काफी सराहना की है.

बिहार में मिला अपनापन:चरखा पार्क में कश्मीरी युवक युवतियों का स्वागत उपमेयर डॉ.लालबाबू गुप्ता ने की. इस दौरान कश्मीरी युवक युवतियों ने बताया कि कश्मीर में बिहार के विषय में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई गई है कि यहां के लोग गलत होते हैं, लेकिन जब यहां आयी तो ऐसा लगा कि पूरे देश में बिहार सबसे अच्छा जगह है और यहां के लोग काफी अच्छे हैं.

बिहार का दर्शन को मोतिहारी पहुंचे कश्मीर के पर्यटक
बिहार का दर्शन को मोतिहारी पहुंचे कश्मीर के पर्यटक (ETV Bharat)

"बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. जो कुछ बिहार के बारे में हमने सुना था. उससे पूर्णतः अलग हमे लगा. यहां के लोग, मौसम और अतिथियों के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा लगा. यहां के लोग मिलनसार हैं. जो हमने पहले सुना था कि बिहार ऐसा प्रदेश है. जहां के लोग अच्छे नहीं हैं." -राही रियाज अहमद, श्रीनगर

बदलाव हर जगह दिख रहा है: कश्मीर के श्रीनगर एरिया के रहने वाले राही रियाज अहमद ने बताया कि जिस तरह जम्मू काश्मीर के बारे में कहा जाता है कि आप वहां सुरक्षित नहीं है. वैसे ही बिहार के बारे में कहा जाता है, लेकिन बिहार के लोग बहुत अच्छे और शानदार हैं. बदलाव हर जगह दिख रहा है. 2014 के बाद से देश के हर राज्य में बदलाव दिख रहा है.

"बिहार बहुत अच्छा और खुबसूरत जगह है. हमलोगों को सुनने में आया था कि बिहार बहुत गंदा जगह है, लेकिन बिहार बहुत अच्छा जगह है. यहां के लोग बहुत अच्छे है. यहां के लोग हमें बहुत इज्जत देते हैं." -हेना जबदान, श्रीनगर

बिहार का कश्मीर से भी अच्छा है: श्रीनगर की हेना जबदान ने बताया कि काश्मीर में कश्मीर के लोगों को ही ज्यादा इज्जत नहीं मिलती है, लेकिन हमें आज यहां बहुत इज्जत मिली है. मैं बिहार के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं. बहुत अच्छे लोग हैं. कश्मीर का माहौल ठीक है, लेकिन यहां का माहौल कश्मीर से भी अच्छा है.

बिहार में ज्यादा इज्जत मिला: कश्मीर के बड़गाम की रहने वाली तब्बसुम अख्तर के अनुसार कश्मीर के लोग बोलते हैं कि बिहार के लोग बहुत खराब होते हैं. लेकिन जब यहां पर हम आए हैं तो हमने देखा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे हैं. इससे पहले मैं तीन राज्यों में गई थी, लेकिन बिहार सबसे अच्छा है. मैं जहां पर भी गई थी हमें बहुत ज्यादा इज्जत मिला.

"कश्मीर में हम बोलते थे कि बिहार का माहौल अच्छा नहीं होगा. विशेष रुप से जब मैं यहां आई तो यहां हमें बहुत इज्जत मिला. यहां का खाना बहुत स्वादिष्ट है. यहां के हर जगह लोग इज्जत देते हैं. बिहार से ज्यादा इज्जत कहीं दूसरे जगह नहीं मिलता है.आई लव बिहार." -मुस्कान जारा

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में पेपरलेश निबंधन का विरोध, दस्तावेज लेखक को बेरोजगारी का डर

मोतिहारी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना

मोतिहारी: धारा 370 हटने के बाद देश के विभिन्न इलाकों से लोग कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने जा रहे हैं. वहीं अब कश्मीरी पर्यटक भी निर्भय होकर बिहार का दर्शन करने निकले हैं. बिहार को लेकर देश में जिसे जितनी बातें बनानी हो बना लें, लेकिन कश्मीर से आए युवक-युवतियों ने बिहारियों की दिल से तारीफ की. कश्मीरियों ने कहा कि पूरे देश में बिहार से सुन्दर जगह कहीं नहीं है.

132 कश्मीरी युवा पहुंचे मोतिहारी: दरअसल,कश्मीर युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत देश को जानने समझने के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने 'वतन को जानो' अभियान की शुरुआत की है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा,बारामुला, कुपवाड़ा, बड़गाम और अनंतनाग के 132 युवक युवतियों का जत्था मुजफ्फरपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद मोतिहारी पहुंचे.

बिहार का दर्शन (ETV Bharat)

बिहार की तारीफ में कशीदें गढ़े: मोतिहारी के केसरिया में बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के बाद वे लोग जिला मुख्यालय स्थित चरखा पार्क पहुंचे. जहां महात्मा गांधी और चंपारण सत्याग्रह के बारे में जाना. पांच से दस दिसंबर तक यह पूरा अभियान चलेगा. जिस अभियान के तहत अपने टीम लीडर के नेतृत्व में पहुंचे काश्मीरी युवक-युवतियों ने बिहार और बिहार के लोगों के आवभगत की काफी सराहना की है.

बिहार में मिला अपनापन:चरखा पार्क में कश्मीरी युवक युवतियों का स्वागत उपमेयर डॉ.लालबाबू गुप्ता ने की. इस दौरान कश्मीरी युवक युवतियों ने बताया कि कश्मीर में बिहार के विषय में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई गई है कि यहां के लोग गलत होते हैं, लेकिन जब यहां आयी तो ऐसा लगा कि पूरे देश में बिहार सबसे अच्छा जगह है और यहां के लोग काफी अच्छे हैं.

बिहार का दर्शन को मोतिहारी पहुंचे कश्मीर के पर्यटक
बिहार का दर्शन को मोतिहारी पहुंचे कश्मीर के पर्यटक (ETV Bharat)

"बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. जो कुछ बिहार के बारे में हमने सुना था. उससे पूर्णतः अलग हमे लगा. यहां के लोग, मौसम और अतिथियों के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा लगा. यहां के लोग मिलनसार हैं. जो हमने पहले सुना था कि बिहार ऐसा प्रदेश है. जहां के लोग अच्छे नहीं हैं." -राही रियाज अहमद, श्रीनगर

बदलाव हर जगह दिख रहा है: कश्मीर के श्रीनगर एरिया के रहने वाले राही रियाज अहमद ने बताया कि जिस तरह जम्मू काश्मीर के बारे में कहा जाता है कि आप वहां सुरक्षित नहीं है. वैसे ही बिहार के बारे में कहा जाता है, लेकिन बिहार के लोग बहुत अच्छे और शानदार हैं. बदलाव हर जगह दिख रहा है. 2014 के बाद से देश के हर राज्य में बदलाव दिख रहा है.

"बिहार बहुत अच्छा और खुबसूरत जगह है. हमलोगों को सुनने में आया था कि बिहार बहुत गंदा जगह है, लेकिन बिहार बहुत अच्छा जगह है. यहां के लोग बहुत अच्छे है. यहां के लोग हमें बहुत इज्जत देते हैं." -हेना जबदान, श्रीनगर

बिहार का कश्मीर से भी अच्छा है: श्रीनगर की हेना जबदान ने बताया कि काश्मीर में कश्मीर के लोगों को ही ज्यादा इज्जत नहीं मिलती है, लेकिन हमें आज यहां बहुत इज्जत मिली है. मैं बिहार के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं. बहुत अच्छे लोग हैं. कश्मीर का माहौल ठीक है, लेकिन यहां का माहौल कश्मीर से भी अच्छा है.

बिहार में ज्यादा इज्जत मिला: कश्मीर के बड़गाम की रहने वाली तब्बसुम अख्तर के अनुसार कश्मीर के लोग बोलते हैं कि बिहार के लोग बहुत खराब होते हैं. लेकिन जब यहां पर हम आए हैं तो हमने देखा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे हैं. इससे पहले मैं तीन राज्यों में गई थी, लेकिन बिहार सबसे अच्छा है. मैं जहां पर भी गई थी हमें बहुत ज्यादा इज्जत मिला.

"कश्मीर में हम बोलते थे कि बिहार का माहौल अच्छा नहीं होगा. विशेष रुप से जब मैं यहां आई तो यहां हमें बहुत इज्जत मिला. यहां का खाना बहुत स्वादिष्ट है. यहां के हर जगह लोग इज्जत देते हैं. बिहार से ज्यादा इज्जत कहीं दूसरे जगह नहीं मिलता है.आई लव बिहार." -मुस्कान जारा

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में पेपरलेश निबंधन का विरोध, दस्तावेज लेखक को बेरोजगारी का डर

मोतिहारी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.