दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निशाने पर लगा प्रशांत किशोर का तीर या नतीजों के दिन निकलेगी दावों की हवा? - Prashant Kishor

Prashant Kishor On Exit Poll:एग्जिट पोल सामने आने के बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कई पत्रकारों और कुछ नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अपना कीमती वक्त बेकार के फर्जी पत्रकारों, बड़बोले नेताओं की चर्चाओं कर बर्बाद न करें.

prashant kishor
प्रशांत किशोर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 11:58 AM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल सामने आने के बाद राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कई पत्रकारों और कुछ नेताओं पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने लोगों को बेकार की चर्चाओं और विश्लेषणों पर वक्त बर्बाद न करने की सलाह दी.

प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अगली बार जब चुनाव और राजनीति की बात हो, तो अपना कीमती वक्त बेकार के फर्जी पत्रकारों, बड़बोले नेताओं और स्वयंभू सोशल मीडिया विशेषज्ञों की चर्चाओं और विश्लेषणों पर बर्बाद न करें.'

बता दें कि एग्जिट पोल सामने आने से पहले ही जन सुराज पार्टी के प्रमुख दावा कर रहे हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीट जीतेगी. एग्जिट पोल 2024 के नतीजे जारी होने से कुछ घंटे पहले प्रशांत किशोर ने द प्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बेहतर प्रदर्शन पर अपनी भविष्यवाणी फिर से दोहराई.

बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की कही थी बात
प्रशांत किशोर ने कहा, 'मेरे आकलन के अनुसार बीजेपी 2019 के प्रदर्शन को दोहराएगी या फिर उससे थोड़े बेहतर भी कर सकती है.' उन्होंने दावा किया था कि पश्चिमी और उत्तरी भारत में मुझे बीजेपी की सीटों की संख्या में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी की सीटों की संख्या और वोट शेयर में संभावित बढ़ोतरी होगी.

पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में नहीं आक्रोश
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर मौजूदा सरकार या पीएम मोदी खिलाफ कोई जनाक्रोश है भी तो उनके पास विकल्प क्या है. इसलिए हो सकता है कोई विकल्प न होने के कारण लोग फिर से उन्हें वोट दे दें. उन्होंने कहा कि अभी तक हमने पीएम मोदी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश के बारे में नहीं सुना है. कुछ लोगों को उनसे निराशा हो सकती है, अधूरी आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन मैंने किसी व्यापक गुस्से के बारे में नहीं सुना.

यह भी पढ़ें- इन राज्यों में NDA को करना होगा शानदार प्रदर्शन, तभी साकार होगा '400 पार' का सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details