चमोली: जोशीमठ में चुंगी धार के पास पिछले 50 घंटे से भी अधिक समय से सड़क भूस्खलन होने से बाधित थी. जिसे पैदल आवाजाही हेतु खोल दिया गया है. हालांकि वाहनों की आवाजाही हेतु अभी सड़क खोलने का कार्य जारी है. बीआरओ और हेलंग-जोशीमठ सड़क सुधारीकरण का कार्य कर रही कंपनी के मजदूरों और मशीनों की तीन दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज सुबह भूस्खलन क्षेत्र से पैदल रास्ता बनाने में बीआरओ टीम को कामयाबी मिली. जिसके बाद सबसे पहले पोलिंग पार्टियों को यहां पर एनडीआरएफ की मौजूदगी में पैदल आवाजाही करायी गई है. वहीं क्षेत्र में मौसम भी खराब है और हल्की बारिश जारी है.
बदरीनाथ विधानसभा सीट का उपचुनाव कराकर लौट रही पोलिंग पार्टियां जोशीमठ में फंसीं, पैदल कराया गया रास्ता पार - Polling parties returned - POLLING PARTIES RETURNED
Polling parties stuck due to landslide leave from Joshimath बुधवार को बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव का मतदान संपन्न हुआ था. शाम 6 बजे बाद मतदान संपन्न कराकर पोलिंग पार्टियों को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर मतदान सामग्री और ईवीएम जमा करनी थीं. लेकिन 9 जुलाई से जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद पड़ा था. आज सुबह जब नेशनल हाईवे को पैदल आवाजाही के लिए खोला गया तो सबसे पहले पोलिंग पार्टियों को गोपेश्वर जाने के लिए यहां से रास्ता पैदल पार कराया गया. इसके बाद 32 पोलिंग पार्टियां गोपेश्वर के लिए रवाना हुईं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 11, 2024, 10:17 AM IST
बुधवार को बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव सम्पन्न हुआ. जिसके बाद पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर रवाना होना है. जोशीमठ में जहां पर पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे पिछले 3 दिनों से बंद है, वहां पर पैदल आवाजाही शुरू हो गयी है. हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. पोलिंग पार्टियां उस पार से इस पार कड़ी पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा के बीच पार कराई जा रही हैं. 32 पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने के लिए जोशीमठ के चुंगी धार में पैदल रास्ता पार कराया गया.
9 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड के बाद 32 पोलिंग पार्टियां बुधवार को उपचुनाव संपन्न होने के बाद सड़क बाधित होने के बाद फंस गई थीं. इन्हें सेलंग-गौंख पैदल पगडंडियों के सहारे 05 किलोमीटर पैदल मार्ग से भेजा गया था. आज गुरुवार को सभी पोलिंग पार्टियों को भूस्खलन क्षेत्र से किसी तरह एनडीआरएफ की मदद से प्रशासन द्वारा पार कराया गया है. सड़क खोलने का कार्य निरंतर जारी है. आज दिन तक यातायात सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सड़क के दोनों तरफ वाहन और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. कई गांवों का संपर्क जोशीमठ बाजार से कटा हुआ है. वहीं पीपलकोटी, पातालगंगा, भनेरपानी में भूस्खलन होने से बंद हुए हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
- WATCH: 58 घंटे बाद खुला जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे, 200 श्रद्धालुओं को पैदल पार कराया रास्ता, लैंडस्लाइड से बंद था
- जोशीमठ में एक दिन में एक ही जगह पर दो बार हुआ लैंडस्लाइड, बदरीनाथ एनएच पर मंडराया खतरा!
- WATCH: खौफनाक! जोशीमठ में पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, बड़ा हादसा टला