झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर झारखंड में सियासत ने पकड़ा जोर, विपक्ष ने वोट बैंक की राजनीति बताया, तो सत्ता पक्ष ने किया पलटवार - Politics In Jharkhand - POLITICS IN JHARKHAND

Bangladeshi infiltration.झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. भाजपा जहां घुसपैठ के पीछे की वजह राज्य सरकार की वोट बैंक की राजनीति बता रही है, वहीं सत्ता पक्ष इसे जबरन मुद्दा बनाने की बात कह रहा है.

Bangladeshi Infiltration
बीजेपी विधायक सीपी सिंह और झारखंड कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 6:43 PM IST

रांची:झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा इन दिनों जोर पकड़ता जा रहा है.मामले में हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को निर्देश दिए जाने के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है. हाल के दिनों में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना में डेमोग्राफी बदलने और आदिवासियों की संख्या में तेजी से गिरावट आने की बात कही थी. वहीं सत्ता पक्ष के लोग इसे भारतीय जनता पार्टी की चाल कहते हुए पलटवार कर रहे हैं.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान देते बीजेपी विधायक सीपी सिंह और झारखंड कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा बांग्लादेशी घुसपैठ-सीपी सिंह

मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रांची विधायक सीपी सिंह ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं राज्य सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जब बांग्लादेशी संथाल परगना में आते हैं तो उनका आसानी से आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में जमीन हथियाने में लग जाते हैं.

राज्य सरकार वोट के लिए कुछ भी करने को उतारू हैः बीजेपी विधायक

उन्होंने बाबूलाल के डेमोग्राफी बदलने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह सच है कि संथाल में आदिवासियों की संख्या घटी है. क्योंकि उनकी (बांग्लादेशी घुसपैठिए) विस्तारवादी नीति होती है. वो जहां रहेंगे, वहां किसी को रहने नहीं देंगे. बीजेपी विधायक ने कहा कि इससे राज्य सरकार को फायदा है, उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या वालों का एकमुश्त वोट मिल जाता है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या वोट के लिए वो झारखंड को बांग्लादेश बना देंगे.उन्होंने कहा कि सरकार वोट के लिए कुछ भी करने को उतारू है.

चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग

बीजेपी नेता ने कहा कि जाहिर तौर पर इसकी पीछे की मंशा लैंड जिहाद है. विधायक सीपी सिंह ने मामले में चुनाव आयोग से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने और फर्जी कागज के आधार पर वोटर बने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकलने की मांग की है.

बाबूलाल और भाजपा हार के डर से हताश और निराशः कांग्रेस

वहीं संथाल की डेमोग्राफी बदलने वाले बाबूलाल के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि बाबूलाल मरांडी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे, उस वक्त उन्हें क्यों नहीं पता चला कि संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है. बाबूलाल जी संथाल से सांसद का चुनाव जीते और केंद्र में मंत्री रहे, तब उन्हें क्यों नहीं पता चला कि संथाल का डेमोग्राफी चेंज हो रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बाबूलाल ने कौन सा जनगणना कराया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से बीजेपी और बाबूलाल निराश और हताश हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी को मुद्दा बना रहे हैं.

यदि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है तो गृहमंत्री से इस्तीफा मांगें बाबूलालः राकेश सिन्हा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यदि सही में संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है और बाबूलाल मामले में संजिदा हैं तो देश के गृहमंत्री से इस्तीफा मांगे. क्योंकि उनसे गृह और बॉर्डर नहीं संभल रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत से आईएसआई जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर गया, चीन ने हमारी जमीन कब्जा कर ली. इस पर भी भाजपा को जबाव देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बाबूलाल और भाजपा को इसका जबाव देगी.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही संथाल परगना की डेमोग्राफी, स्पेशल ब्रांच भी कर चुका है आगाह - Infiltration In Jharkhand

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट का निर्देश, चिन्हित कर वापस भेजने के लिए कार्य योजना तैयार कराए राज्य सरकार - Bangladeshi infiltration case

दुमका में भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिया बड़ा बयान, कहा-हेमंत सरकार कर रही वोट बैंक की राजनीति - Infiltration in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details