ETV Bharat / state

अवैध कोयला लदा तीन ट्रक समेत दो चालक गिरफ्तार, धनबाद के जंगल से जा रहे थे बिहार - ILLEGAL COAL TRUCK IN GIRIDIH

गिरिडीह में कोयला से लदा तीन ट्रक को पुलिस ने बरामद किया है. मौके से दो ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है.

ILLEGAL COAL TRUCK IN GIRIDIH
अवैध कोयला लदा ट्रक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 8:29 PM IST

गिरिडीह: धनबाद के जंगल में अवैध कोयला को लोड कर बिहार के जमुई जा रहे तीन ट्रक को पचंबा थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है. तीनों ट्रकों को पचंबा चितरडीह पथ पर बुढ़वा तालाब के पास से पकड़ा गया है. इस मामले में पुलिस ने दो चालक को मौके से गिरफ्तार भी किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार बिहार के रहने वाले ट्रक चालक चितरंजन सिंह और पश्चिम बंगाल के रहने वाले कुलट खान को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक चालक भागने में कामयाब रहा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डॉ बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि धनबाद की तरफ से तीन ट्रक आ रहे हैं, जो गिरिडीह शहर होते हुए बिहार के जमुई जा रहे हैं. इस सूचना पर डीएसपी मुख्यालय कौशर अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार को शामिल करते हुए वाहन की जांच की जाने लगी. इसी कड़ी में तीनों वाहन पकड़े गए.

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जिन ट्रकों को पकड़ा गया है उसपर 90 टन कोयला लोड है. पकड़े गए चालकों से पूछताछ में यह पता चला कि धनबाद के जंगल में तीनों ट्रकों को लोड किया गया था. ट्रक के चालकों से कागजात की मांग की गई. लेकिन किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में कोयला समेत वाहन को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में आगे की पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नहीं खोजी जा सकी गुज्जर की लाश, कोयला तस्कर फरार, एफआईआर तैयार!

गिरिडीह: धनबाद के जंगल में अवैध कोयला को लोड कर बिहार के जमुई जा रहे तीन ट्रक को पचंबा थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है. तीनों ट्रकों को पचंबा चितरडीह पथ पर बुढ़वा तालाब के पास से पकड़ा गया है. इस मामले में पुलिस ने दो चालक को मौके से गिरफ्तार भी किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार बिहार के रहने वाले ट्रक चालक चितरंजन सिंह और पश्चिम बंगाल के रहने वाले कुलट खान को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक चालक भागने में कामयाब रहा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डॉ बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि धनबाद की तरफ से तीन ट्रक आ रहे हैं, जो गिरिडीह शहर होते हुए बिहार के जमुई जा रहे हैं. इस सूचना पर डीएसपी मुख्यालय कौशर अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार को शामिल करते हुए वाहन की जांच की जाने लगी. इसी कड़ी में तीनों वाहन पकड़े गए.

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जिन ट्रकों को पकड़ा गया है उसपर 90 टन कोयला लोड है. पकड़े गए चालकों से पूछताछ में यह पता चला कि धनबाद के जंगल में तीनों ट्रकों को लोड किया गया था. ट्रक के चालकों से कागजात की मांग की गई. लेकिन किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाया गया. ऐसे में कोयला समेत वाहन को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में आगे की पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नहीं खोजी जा सकी गुज्जर की लाश, कोयला तस्कर फरार, एफआईआर तैयार!

यात्री बस में अवैध कोयला की तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश - Coal smuggling

बिहार-बंगाल के दो तस्करों संग दबोचा गया तीन ट्रक, 128 टन अवैध कोयला भी जब्त - Two smugglers arrested in Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.