रांची/कोलकाता: 5 फरवरी को कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट- 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के बाद 6 फरवरी की सुबह सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर पहुंचे और मां काली की विधि विधान से पूजा की.
मुख्यमंत्री ने पत्नी संग मंदिर की परिक्रमा कर राज्य की उन्नति, सुख समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद थे. आपको बता दें कि कोलकाता के कालीघाट में काली मां का प्राचीन मंदिर है. यह 51 शक्तिपीठों में से एक है.
![CM HEMANT SOREN IN KALI TEMPLE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/cmofferedprayersatthekalitempleinkolkata_06022025143252_0602f_1738832572_307.jpg)
दरअसल, सीएम का यह कोलकाता दौरा कई मायनों में बेहद सफल रहा है. क्योंकि झारखंड को 26 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. इससे राज्य में 15 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होगा. सीएम को निवेश के लिए प्रस्ताव देने वाली कंपनियों में एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड, गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड, एस एम स्टील एंड पावर लिमिटेड, वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फोरगिन्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रश्मि मेटलीक्स लिमिटेड, सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड और एसकेवाई कॉर्प के नाम शामिल हैं.
![CM HEMANT SOREN IN KALI TEMPLE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/cmofferedprayersatthekalitempleinkolkata_06022025143252_0602f_1738832572_618.jpg)
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनादेश मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन अब तक कई प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की थी. उसी दिन फौजदारी बाबा के दरबार बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया था. दिसंबर माह में ही उन्होंने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव, 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार