एर्नाकुलम: केरल की विधायक उमा थॉमस को कोच्चि में जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की गैलरी से गिरने के बाद गंभीर चोटें आईं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक नृत्य कार्यक्रम में भाग ले रही थीं. विधायक को उनकी गंभीर स्थिति के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया है.
उमा थॉमस रविवार को नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जहां 12,000 भरतनाट्यम नर्तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
विधायक उमा वीआईपी गैलरी में मंत्री साजी चेरियन और अन्य लोगों से बात करते समय फिसलकर गिर गईं. बताया गया है कि वह लगभग 10 फीट नीचे गिरीं, जो एक मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है, और उनका सिर कंक्रीट से टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके सिर में चोट लगने से बहुत अधिक खून निकला.
एम्बुलेंस में दिया गया प्राथमिक उपचार
डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाए जाने के समय विधायक उमा थॉमस होश में थीं. मेडिकल टेस्ट और अन्य जांच प्रक्रियाएं जारी हैं, और अस्पताल में भर्ती होने से पहले एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं. मंत्री साजी चेरियन के पास जाते समय, वह गैलरी में लगाए गए अस्थायी बैरिकेड से टकराकर गलती से गिर गईं. उन्हें तुरंत स्टेडियम के बाहर खड़ी एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- केरल में माकपा विधायक के बेटे समेत नौ लोग गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार, विधायक ने आरोपों का किया खंडन