झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर सत्तापक्ष में खुशी, विपक्ष की नपी तुली प्रतिक्रिया - Politics In Jharkhand

CM Hemant Soren gets relief. सुप्रीम कोर्ट से सीएम हेमंत सोरेन को राहत मिलने के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है, वहीं विपक्ष के नेता मामले में प्रतिक्रिया देने से सीधे तौर पर बचते नजर आए. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है, जिसमें ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को जमानत देने के मामले में चुनौती दी गई थी.

CM Hemant Soren
सुप्रीम कोर्ट और सीएम हेमंत सोरेन (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 4:59 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जैसे ही ये खबर आयी सत्ता पक्ष के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. झारखंड के सत्ताधारी दलों के लगभग सभी नेताओं ने इसका स्वागत किया और बीजेपी पर चुनी हुई सरकार को षडयंत्र के तहत गिराने की कोशिश बताया. वहीं जब बीजेपी से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गये तो वो इसे टालते नजर आये.

सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

ये तो होना ही थाः चंपाई सोरेन

मंत्री चंपाई सोरेन जो हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने इसे पार्टी के लिए बड़ी राहत बताई. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है वो राहत देने वाला है.

हेमंत पर लगे आरोप बेबुनियाद- सत्यानंद

वहीं मंत्री सत्यनंद भोक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि राज्य की जनता के बीच उनकी पाक-साफ छवि रही है और लगातार उनके द्वारा किए कामों की सराहना होती आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि जो भी आरोप उनपर लगाए गये हैं वो बेबुनियाद थे.

वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने भी ईडी द्वारा हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई को एक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें कामयाब नहीं हुए और अब तो सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग चुकी है. वहीं बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छी बात है.

सदन में अनुपूरक बजट पेश

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामा के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया. सदन में पेश 4833.39 करोड़ के पहले अनुपूरक बजट पर कल यानी मंगलवार को चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर सदन में हंगामा

इससे पहले सदन की कार्यवाही जैसे ही दिन के 11:00 बजे शुरू हुई बीजेपी के विधायक सदन में जमकर हंगामा करने लगे. बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले को लेकर भाजपा विधायक वेल में पहुंचे तो उसके जवाब में सत्तापक्ष के विधायक भी वेल में आकर हंगामा करने लगे.

दो अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

बहरहाल, 2 अगस्त तक चलनेवाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बंगलादेशी घुसपैठ का मुद्दा सदन में छाया रहेगा. चूंकि विधानसभा चुनाव सामने है. ऐसे में भाजपा इसे भुनाने की हर संभव कोशिश करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-

धन शोधन मामला: SC ने हेमंत सोरेन की जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका खारिज की - Hemant Soren Money laundering case

विधानसभा के बाहर पक्ष और विपक्ष ने किया प्रदर्शन, बीजेपी ने तुष्टिकरण तो सत्ता पक्ष ने राज्य को बांटने की साजिश का लगाया आरोप - monsoon session

बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: झारखंड विधानसभा में पाकुड़ मारपीट मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित - Jharkhand assembly monsoon session

Last Updated : Jul 29, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details