रांची:झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जैसे ही ये खबर आयी सत्ता पक्ष के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. झारखंड के सत्ताधारी दलों के लगभग सभी नेताओं ने इसका स्वागत किया और बीजेपी पर चुनी हुई सरकार को षडयंत्र के तहत गिराने की कोशिश बताया. वहीं जब बीजेपी से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गये तो वो इसे टालते नजर आये.
ये तो होना ही थाः चंपाई सोरेन
मंत्री चंपाई सोरेन जो हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने इसे पार्टी के लिए बड़ी राहत बताई. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है वो राहत देने वाला है.
हेमंत पर लगे आरोप बेबुनियाद- सत्यानंद
वहीं मंत्री सत्यनंद भोक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि राज्य की जनता के बीच उनकी पाक-साफ छवि रही है और लगातार उनके द्वारा किए कामों की सराहना होती आई है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि जो भी आरोप उनपर लगाए गये हैं वो बेबुनियाद थे.
वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने भी ईडी द्वारा हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई को एक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें कामयाब नहीं हुए और अब तो सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग चुकी है. वहीं बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छी बात है.
सदन में अनुपूरक बजट पेश
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामा के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया. सदन में पेश 4833.39 करोड़ के पहले अनुपूरक बजट पर कल यानी मंगलवार को चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा.