ETV Bharat / bharat

झारखंड में बोले तेजस्वी यादव- बिहार में हमारे चचवे को कर लिया हाईजैक, बीजेपी सिर्फ जोड़ तोड़ कर बना सकती है सरकार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में छतरपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

TEJASHWI YADAV IN JHARKHAND
लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 5:57 PM IST

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने पलामू पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी छतरपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी विजय राम के लिए नौडीहा बाजार के नामुदाग में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा काम की जगह सिर्फ नफरत की बात करते हैं.

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी किसी तरह सत्ता में कायम होना चाहती है और इसके लिए नफरत की राजनीति कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि आज मूल मुद्दों से भडटकाया जा रहा है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि आज चाचा का कोई इज्जत करता है तो सबसे अधिक वे ही करते है, वे पलटू राम हैं कभी भी पलट जाते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि जब वे बिहार में सत्ता में आए तो उन्होंने नौकरी के लिए किए गए वादों को पूरा किया. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है तो रोजगार दिया जाएगा. भाषण के दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई, लेकिन वह हर साजिश को नाकाम करते आए हैं. जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लाइका डरेगा क्या? यहां उन्होंने कहा कि देश के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद हैं ये सबको पता है, उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और इस पर सभी का हक है. लेकिन बीजेपी सिर्फ हिंसा फैलाना चाहती है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है. जब जनता उन्हें नहीं चुनती है तो वे पीछे के दरवाजे से आते हैं वे विधायक खरीदते हैं और जोड़ तोड़ की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में तो उनका कोई विधायक नहीं टूटा लेकिन उन्होंने उनके चाचा को ही हाईजैक कर लिया. पलामू में तेजस्वी यादव की सभा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, छतरपुर से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विजय राम भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में दरार! छतरपुर और बिश्रामपुर में JMM ने छोड़ा राजद का साथ, कांग्रेस की करेगी मदद

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से कटोगे! जानें किसने और क्यों कही ये बात

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने पलामू पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी छतरपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी विजय राम के लिए नौडीहा बाजार के नामुदाग में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा काम की जगह सिर्फ नफरत की बात करते हैं.

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी किसी तरह सत्ता में कायम होना चाहती है और इसके लिए नफरत की राजनीति कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि आज मूल मुद्दों से भडटकाया जा रहा है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि आज चाचा का कोई इज्जत करता है तो सबसे अधिक वे ही करते है, वे पलटू राम हैं कभी भी पलट जाते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि जब वे बिहार में सत्ता में आए तो उन्होंने नौकरी के लिए किए गए वादों को पूरा किया. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय जनता दल ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आती है तो रोजगार दिया जाएगा. भाषण के दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई, लेकिन वह हर साजिश को नाकाम करते आए हैं. जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लाइका डरेगा क्या? यहां उन्होंने कहा कि देश के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद हैं ये सबको पता है, उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और इस पर सभी का हक है. लेकिन बीजेपी सिर्फ हिंसा फैलाना चाहती है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है. जब जनता उन्हें नहीं चुनती है तो वे पीछे के दरवाजे से आते हैं वे विधायक खरीदते हैं और जोड़ तोड़ की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में तो उनका कोई विधायक नहीं टूटा लेकिन उन्होंने उनके चाचा को ही हाईजैक कर लिया. पलामू में तेजस्वी यादव की सभा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, छतरपुर से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विजय राम भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में दरार! छतरपुर और बिश्रामपुर में JMM ने छोड़ा राजद का साथ, कांग्रेस की करेगी मदद

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से कटोगे! जानें किसने और क्यों कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.