चतरा: शुक्रवार को चतरा जिला की धरती पर एनडीए के आला नेताओं का जमावड़ा लगा. एक तरफ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ताबड़तोड़ सभाएं की. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जिले के गिद्धौर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के नाम से हेमंत सोरेन सिर्फ अपनी दुकानदारी चला रहा हैं, वे बताएं कि आदिवासियों को कितना कल्याण हुआ. हेमंत सरकार पिछड़ी, आदिवासी, दलित का कभी नहीं हितैषी हो सकती, जब चुनाव आता है तो लंबे-लंबे वादे तो करते हैं. लेकिन परंतु चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को बगैर भ्रष्टाचार की नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन आज झारखंड में नौकरी कैसे मिल रही है किसी से छुपी हुई नहीं है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन भी भूल गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने झारखंड को अलग कर झारखंडियों को सम्मान दिया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर झारखंड में भाजपा व एनडीए की सरकार झारखंड में बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को 21 सौ रुपया प्रत्येक महीना सम्मान राशि दी जाएगी. वहीं भ्रष्टाचार रोकने के लिए 181 के साथ साथ कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी.
इस कार्यक्रम के दौरान करीब एक दर्जन विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार ने किया जबकि संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू तिवारी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, सुजीत भारती भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव, सुनील कुमार राणा, अमीर दांगी विकास कुमार नीतीश कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता राजेश कुमार निरंजन रजक सुरेश प्रसाद राणा सहित कई अन्य उपस्थित रहे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा
एमपी सीएम मोहन यादव ने चतरा में कुन्दा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम सोरेन के हर मंत्री के पास अवैध करोड़ों रुपये हैं. मोहन यादव ने कहा कि गठबंधन वाले एक खानदान से बाहर निकल ही नहीं पा रहे हैं. इन्होंने झूठ और बेईमानी से सरकार बनायी है, यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का मौका है और जनता इस बार ईमानदारी की ओर बढ़ेगी.
सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार से सबको सचेत रहने की जरूरत है. इनके एक एक मंत्री के यहां से 300 करोड़ मिलते हैं, भ्रष्टाचार व लूट के साम्राज्य के सरदार हैं. वहीं उन्होंने कहा कि चतरा विधानसभा के एनडीए गठबंधन लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान को भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जनार्दन पासवान सौभाग्यशाली हैं उनके समर्थन में वोट मांगने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के वंशज खड़े हैं.
इस कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती, एलजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: रांची बन गया कराची! पलामू में एमपी के सीएम मोहन यादव हेमंत सोरेन पर खूब बरसे
इसे भी पढे़ं- भाजपा के सत्ता में आते ही महिलाओं को 2100 प्रति माह, बंद खदानें खोल करेंग रोजगार का सृजन- ओडिशा सीएम - BJP Parivartan Yatra
इसे भी पढ़ें- गिरिराज सिंह का हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप, आलमगीर आलम को बताया बांग्लादेशी