रांचीः झारखंड विधानसभा के चुनावी समर में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन ने हमला तेज कर दिया है. राज्य कोई भी हो हिमंता के खिलाफ चौतरफा हमला हो रहा है. असम में कांग्रेस सांसद ने हिमंता बिस्वा सरमा पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद अब हिमंता ने उन्हें जवाब दिया है.
क्या था सांसद रकीबुल हुसैन का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन को निमकी गुंडा (छोटा गुंडा) कहे जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता ने शुक्रवार असम के मुख्यमंत्री को भी उसी अंदाज में जवाब दिया और साथ ही कई सारे गंभीर आरोप लगाए और उनकी पिछली राजनीतिक जीवन से जुड़ी हुई बातों को लेकर भी कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि वो एक 'बड़े गुंडे' हैं जो बंदूक चलाते थे. सासंद रकीबुल हुसैन के क्या कहा सुनिये नीचे दिये गए वीडियो में.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि तत्कालिन एसपी जो बाद में डीजीपी बने, उन्होने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को कैसे कब और क्यों गिरफतार किया गया था. रकीबुल ने कहा कि ऐसा गंभीर आरोप लगने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया तो क्या हमारा संविधान उनको मुख्यमंत्री बनने या संवैधानिक पद पर रहने की अनुमति देता है.
वहीं झारखंड में सांसद पप्पू यादव के द्वारा पिछले दिनों रांची में हिमंता के प्रति अपशब्द बोले जाने के बाद उनके गृहप्रदेश असम के धुबरी सांसद रकीबुल हुसैन ने भी गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद असम के साथ-साथ झारखंड में भी सियासत तेज हो गई है. इन आरोपों को लेकर सवाल पूछे जाने पर चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया.
कांग्रेस सांसद के खिलाफ हिमंता का पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि जो व्यक्ति 2001 से विधायक, मंत्री और कभी मुख्यमंत्री रहा है उनके उपर कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे के उपचुनाव में हारने के डर से नर्वस हो गए हैं जिसके चलते वो उनके खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होने कहा कि मैं तो रांची में बैठा हूं और वो वहां नर्वस हो रहे हैं. उनके उपर व्यंग कसते हुए कहा कि लोग रिमोट कंट्रोल से भी हार जाते हैं.
सांसद पप्पू यादव का हिमंता के खिलाफ टिप्पणी
6 नवंबर को रांची में कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के साथ बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा पर अपशब्द बोलते हुए कहा कि उनकी गुंडागर्दी झारखंड में नहीं चलेगी. उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा के आपराधिक इतिहास का पोल खोलते हुए उल्फा को पैसा पहुंचाने और टाडा के तहत दर्ज केस में आरोपी होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में सीधा नाम होने और इनके घर से हथियार बरामद होने के कारण आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज होने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: पप्पू यादव ने हिमंता के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल, बीजेपी ने दिया करारा जवाब
इसे भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के चुनावी भाषण पर जेएमएम ने की कड़ी टिप्पणी, कहा- रक्षा मंत्री से नहीं संभल रही सीमाएं
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा के पास ना तो नीति है और ना ही कोई दृष्टि- सुप्रिया