मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया लाइव सेशन के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर की और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के दिनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. शाहिद ने बताया कि जब वह नसीरुद्दीन शाह द्वारा आयोजित एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेते थे, तो रणदीप की सीनियरिटी और उनकी शख्सियत उन्हें डराती थी. हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं और पहली बार विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' में साथ काम करने जा रहे हैं.
लाइव सेशन के दौरान शाहिद ने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नसीर सर की वर्कशॉप्स के दौरान रणदीप हुड्डा काफी सीनियर थे और उनकी गंभीरता काफी डराने वाली लगती थी, उन्होंने कहा कि वह उनसे थोड़े डरते थे, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और अब दोनों अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने खुशी जाहिर की कि अब वह 'उस्तरा' में उनके साथ काम करेंगे.
लाइव सेशन में शाहिद ने कहा, 'रणदीप हुड्डा भी हैं इस फिल्म में, मैं कैसे भूल सकता हूं? वह मेरे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वाले दिनों के दोस्त हैं, जब मैं वहां वर्कशॉप्स में गया था, मैं बहुत एक्साइटेड हूं, यह पहली बार है, जब मैं रणदीप के साथ काम कर रहा हूं, हम दोनों ने नसीर अंकल के साथ कई एक्टिंग वर्कशॉप्स की हैं, वह मेरे बहुत सीनियर थे और मैं उनसे बहुत डरता था'.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'उस्तरा' में शाहिद और रणदीप के साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार भी नज़र आएंगे.
इससे पहले शाहिद कपूर और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा रिलीज होने जा रही है. फिल्म आगामी 31 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें शाहिद कपूर एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे.