हैदराबाद: बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान हाल ही में दुबई में थे. सुपरस्टार ने वहां एक ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हुए बातचीत की. उनकी मजेदार बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान के कई वीडियो है, जिसमें से एक ने किंग खान के खास अंदाज ने सबका दिल जीत लिया.
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुबई इवेंट से किंग खान के कई वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में एक फैन सुपरस्टार को बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा देकर भाग गई हैं. इस पर शाहरुख खान शॉक्ड होकर कहते है, 'क्या आपकी गर्लफ्रेंड धोखा देकर भाग गई है आपकी?'
SRK lightens the moment as he interacts with a fan, reciting his iconic ‘Itni shiddat se maine tumhe paane ki koshish ki hai, ki har zarre ne mujhe tumse milane ki saazish ki hai. Aap logo ne mujhe meri chaahat se milaya, thanks. I feel like the king of the world.’ ❤️✨@iamsrk… pic.twitter.com/uq3ABRxLHW
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
फैन को किंग खान का टिप्स
इसके बाद शाहरुख खान मजाकिया अंदाज में कहते है, 'अरे यार, मगर तू बहुत खुश लग रहा है'. वह सबको बताते हैं कि उस शख्स की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गई है, लेकिन वो मुझे देखकर अब खुश हो गया है'.
शाहरुख ने उस फैन को टिप देते हुए कहा, अगर वो अगली बार मिले तो उसे यहीं कहना, इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है. आप लोगो ने मुझे मेरी चाहत से मिलाया, थैंक्स. मैं दुनिया के राजा की तरह महसूस कर रहा हूं'.
SRK connects with Dubai: ‘The city doesn’t sleep, and neither do I. Both working, entertaining, and having a great time. That’s what makes us alike.’ And with a heart full of love, he titles Dubai as ‘Raees’. ❤️✨@iamsrk @DAMACOfficial #ShahRukhKhan #SRK #DamacProperties… pic.twitter.com/VHi5uqUOA2
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
फैन के आई लव यू बोलने पर किंग खान ने कहा- पब्लिक्ली
शाहरुख ने एक फैन ने उन्हें छूने के लिए कहे जाने पर शाहरुख के खास अंदाज में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. एक फैन चिल्लाते हुए कहा, 'शाहरुख आई लव यू'. किंग खान ने जवाब दिया, "मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं'.
एक अन्य फैन ने कहा, 'मैं तुम्हें छूना चाहता हूं'. शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, अरे, ऐसे थोड़ी ही बोलते हैं पब्लिक्ली'. किंग खान आगे गाते हुए कहते है, समवन टच यू.... टच यू... टच यू. मेरे को भी शर्म आती है. ऐसे थोड़े ना पब्लिकली तू बोलेगा ऐसे. लेकिन थैंक्यू सो मच'.
SRK in a hilarious moment with a fan: ‘Arre aise thodina bolte hai publically, Meko bhi sharam aati hai!’ And then, ‘Abhi yahi hu mai, abhi kahi nahi jaa raha!’ ❤️@iamsrk @DAMACOfficial #ShahRukhKhan #SRK #DamacProperties #KingKhan #Dubai #King pic.twitter.com/VuqEg7lP4u
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
किंग खान ने फैंस को सिखाया अपना आइकोनिक पोज
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुबई में आयोजित इवेंट में फैंस को अपने मजाकिया अंदाज से मंत्रमुग्ध कर दिया. जहां उनकी खास जवाबदेही ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं सुपरस्टार अपने आइकोनिक पोज को बेहतरीन तरीके से करने का तरीका भी सिखाया.
King Khan teaches his iconic pose to all! 👑✨@iamsrk @DAMACOfficial #ShahRukhKhan #SRK #DamacProperties #KingKhan #Dubai #King pic.twitter.com/4vWDZege9f
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
हाल ही में दुबई के एक दूसरे प्रोग्राम में शाहरुख ने एक बड़ी घोषणा करके फैंस खुश भी किया था. उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी अगली फिल्म किंग पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद उनके साथ है. सिद्धार्थ आनंद फिल्म किंग को डायरेक्ट कर रहे हैं.
King Khan completely steals the show with his iconic pose! ♥️@iamsrk @DAMACOfficial #ShahRukhKhan #SRK #DamacProperties #KingKhan #Dubai #King pic.twitter.com/U7j3lLAD3j
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 28, 2025
'किंग' में सुपरस्टार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान और अच्छे दोस्त अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. इसमें 'मुंज्या' स्टार अभय वर्मा भी होंगे. 'किंग' 2026 में बड़े पर्दे पर आने वाली है.