ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी और हेमंत सोरेन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं- हिमंता

सिमडेगा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा.

assam-cm-called-hemant-soren-messiah-infiltrator-simdega
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 8:16 PM IST

सिमडेगा: झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा सिमडेगा पहुंचे. इस सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर प्रहार किया.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों पर क्यों बात नहीं करते हैं. झारखंड में युवाओं को रोजगार अबतक क्यों नहीं दिए गये हैं. जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ देखकर हेमंत बिस्वा सरमा काफी गदगद दिखे. हिमंता बिस्वा सरमा ने सिमडेगा विधानसभा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा और कोलेबिरा विधानसभा के प्रत्याशी सूजन मुंडा के पक्ष में वोट कर अपना समर्थन देने की बात कही है.

हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी झारखंड और झारखंड के आदिवासियों के अस्मिता के लिए लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया‌ है. उन्होंने घुसपैठियों के कारण राज्य में चेंज हुए डेमोग्राफी पर कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन कौन सा चश्मा पहनते हैं कि उन्हें घुसपैठिए दिखाई नहीं देते हैं. संथाल में आदिवासियों की घटती आबादी इस बात का प्रमाण है. घुसपैठिए आदिवासियों की बहू-बेटी को साजिश के तहत बहला फुसलाकर शादी कर लेते हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को घुसपैठ पर दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम हिमंता ने कहा कि मदरसा में लोगों को लाकर ट्रेनिंग दिया जाता है और हेमंत सोरेन कुछ नहीं करते हैं. क्योंकि हेमंत सोरेन को हिंदू या आदिवासियों का नहीं बल्कि घुसपैठियों का वोट चाहिए होता है. हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड की आदिवासियों से नहीं बल्कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी से प्यार है.

सीएम हिमंता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं. दिल्ली से जो प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए पैसा भेजते हैं. वह इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग खा-खाकर मोटे हो गए हैं. नौकरी मांगने वाले युवाओं को पुलिस पीट रही है. राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही जेएसएससी सीजीएल के प्रश्न पत्र लिक करने वाले दोषियों को चुन चुनकर जेल भेजा जाएगा.

सीएम हिमंता ने कहा कि मोदी की गारंटी है, राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही गरीबों को घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दिया जाएगा. वृद्धि महिलाओं और बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन तथा गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही सहारा इंडिया में जमा सभी गरीबों की एक-एक पाई को वापस दिलवाने का काम बीजेपी की सरकार करेगी.

जनता को संबोधित करते हुए सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार मंईयां सम्मान की बात करती है लेकिन राज्य में 7700 माता के साथ बीते एक वर्ष में बलात्कार के मामले सामने आए हैं. महिलाओं की सुरक्षा से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें तो बस अपना और अपने परिवार का विकास करना है. राज्य की जनता रो रही है, बंटी और बबली को अपनी शूटिंग में ही मस्त रहना है. अब वक्त आ गया है जब बंटी और बबली को सबक सिखाया जाए. क्योंकि राज्य का विकास तो डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने अपने चाचा को क्यों कहा अवसरवादी नेता?

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

सिमडेगा: झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा सिमडेगा पहुंचे. इस सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर प्रहार किया.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी घुसपैठियों पर क्यों बात नहीं करते हैं. झारखंड में युवाओं को रोजगार अबतक क्यों नहीं दिए गये हैं. जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ देखकर हेमंत बिस्वा सरमा काफी गदगद दिखे. हिमंता बिस्वा सरमा ने सिमडेगा विधानसभा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा और कोलेबिरा विधानसभा के प्रत्याशी सूजन मुंडा के पक्ष में वोट कर अपना समर्थन देने की बात कही है.

हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी झारखंड और झारखंड के आदिवासियों के अस्मिता के लिए लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया‌ है. उन्होंने घुसपैठियों के कारण राज्य में चेंज हुए डेमोग्राफी पर कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन कौन सा चश्मा पहनते हैं कि उन्हें घुसपैठिए दिखाई नहीं देते हैं. संथाल में आदिवासियों की घटती आबादी इस बात का प्रमाण है. घुसपैठिए आदिवासियों की बहू-बेटी को साजिश के तहत बहला फुसलाकर शादी कर लेते हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को घुसपैठ पर दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम हिमंता ने कहा कि मदरसा में लोगों को लाकर ट्रेनिंग दिया जाता है और हेमंत सोरेन कुछ नहीं करते हैं. क्योंकि हेमंत सोरेन को हिंदू या आदिवासियों का नहीं बल्कि घुसपैठियों का वोट चाहिए होता है. हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड की आदिवासियों से नहीं बल्कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी से प्यार है.

सीएम हिमंता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं. दिल्ली से जो प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए पैसा भेजते हैं. वह इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग खा-खाकर मोटे हो गए हैं. नौकरी मांगने वाले युवाओं को पुलिस पीट रही है. राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही जेएसएससी सीजीएल के प्रश्न पत्र लिक करने वाले दोषियों को चुन चुनकर जेल भेजा जाएगा.

सीएम हिमंता ने कहा कि मोदी की गारंटी है, राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही गरीबों को घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दिया जाएगा. वृद्धि महिलाओं और बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन तथा गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही सहारा इंडिया में जमा सभी गरीबों की एक-एक पाई को वापस दिलवाने का काम बीजेपी की सरकार करेगी.

जनता को संबोधित करते हुए सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार मंईयां सम्मान की बात करती है लेकिन राज्य में 7700 माता के साथ बीते एक वर्ष में बलात्कार के मामले सामने आए हैं. महिलाओं की सुरक्षा से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें तो बस अपना और अपने परिवार का विकास करना है. राज्य की जनता रो रही है, बंटी और बबली को अपनी शूटिंग में ही मस्त रहना है. अब वक्त आ गया है जब बंटी और बबली को सबक सिखाया जाए. क्योंकि राज्य का विकास तो डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने अपने चाचा को क्यों कहा अवसरवादी नेता?

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.