बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

क्या चुनाव बाद गिरफ्तार होंगे तेजस्वी? काराकाट में बोले PM मोदी- 'जेल जाने का काउंटडाउन शुरू' - NARENDRA MODI ON TEJASHWI YADAV

KARAKAT LOK SABHA RALLY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए जेल भेजे जाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वाले कान खोलकर सुन लें उनके जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 3:24 PM IST

Updated : May 25, 2024, 4:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)

रोहतास: काराकाट लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की. इस दौरान पीएम मोदी फुल फॉर्म में नजर आए. उन्होंने न सिर्फ विपक्ष पर हमले किए बल्कि चेतावनी भी दी. उन्होंने लालू यादव को घोर परिवारवादी बताया और लालू यादव पर धर्म के आधार पर आरक्षण का हितैषी करार किया.

काराकाट में गरजे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही काराकाट पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा समर्थकों में जान आ गई. पवन सिंह की दावेदारी से बैकफुट पर दिख रहे उपेन्द्र कुशवाहा के लिए ऐन वक्त पर पीएम मोदी ने फिजा टाइट कर दिया. साथ ही विपक्ष पर अटैक करके जंगलराज, परिवारवाद और नौकरी के बदले जमीन का मुद्दा उछाल दिया.

'जेल जाने का काउंटडाउन शुरू' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट की धरती से तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए घोषणा की कि ''हेलिकॉप्टर से घूमने का समय जैसे ही पूरा होगा उनके जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को एनडीए की सरकार छोड़ेगी नहीं. ये एनडीए की भी गारंटी है और मोदी की भी गारंटी है.''

'बिहारियों के अपमान पर आरजेडी और कांग्रेस चुप': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहारियों का अपमान करती आई है. फिर चाहे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी हों या फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हों जो आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं. आरजेडी में हिम्मत नहीं है कि वो कांग्रेस के खिलाफ बिहारियों के अपमान पर एक शब्द भी बोल पाए. इंडी गठबंधन वालों को बिहारियों के सम्मान की चिंता नहीं बल्कि इनको सिर्फ और सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है.

आरजेडी को सिर्फ वोट बैंक की चिंता: इसके बावजूद आरजेडी और कांग्रेस नेताओं के मुंह से इन लोगों के खिलाफ कोई शब्द नहीं निकलता है. इन लोगों को बिहार के स्वाभिमान की चिंता नहीं है. इनको सिर्फ और सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है. इनको सिर्फ आपके वोट छीनना है. इसलिए वो इसके लिए भांति भांति की भाषा का प्रयोग करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 25, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details