हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का हिमाचल से करारा हमला, कांग्रेस को बताया राम विरोधी, कहा- मुसलमानों में बांटा SC/ST और OBC का हक - PM Modi Rally in Himachal - PM MODI RALLY IN HIMACHAL

PM Modi Rally in Himachal: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को राम विरोधी बताया और एससी-एसटी और ओबीसी कोटे का आरक्षण मुसलमानों में बांटने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी बताया. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi Rally in Himachal
पीएम मोदी की हिमाचल में चुनावी रैली (PM Modi Social Media Post)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 5:43 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हिमाचल में थे. सिरमौर जिला के नाहन और मंडी के पड्डल मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैलियों में पीएम मोदी ने कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर सियासी हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस को राम विरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों में बांटा. उन्होंने इसके लिए कर्नाटक और पश्चिमी बंगाल का उदाहरण दिया.

"पालमपुर में भाजपा ने पास किया था राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव"
पीएम ने मंडी में कहा कि हिमाचल के पालमपुर में भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पास किया था. मंडी से पालमपुर दूर नहीं है और वहीं पर भाजपा ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. पीएम ने कहा कि एक समय कांग्रेस पार्टी तंज कसती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने कहा कि जब राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो गए और प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो कांग्रेस ने उस समारोह का बहिष्कार किया.

"वोट की ताकत से बना राम मंदिर और कश्मीर से धारा 370 खत्म हुआ"
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का संकल्प देवभूमि हिमाचल में लिया गया था. पांच सौ साल का संघर्ष सफल हुआ, पांच सौ साल का इंतजार जनता की वोट की ताकत से खत्म हुआ. राम मंदिर बनने से पालमपुर का संकल्प सिद्ध हुआ, हिमाचल की जनता खुश हुई, लेकिन कांग्रेस को खुशी नहीं हुई. यदि जनता के एक-एक वोट की ताकत मोदी को न मिली होती कांग्रेस कभी राम मंदिर न बनने देती. इसी एक वोट की ताकत से 370 को कश्मीर से गिरा दिया. सीएए कानून भी इसी का परिणाम है. जनता के वोट ने पूर्व सैनिकों को ओआरओपी दिलवाई. इसी ने भारत को दुनिया की पांचवी आर्थिक ताकत बनाया.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

"कांग्रेस ने SC/ST और OBC का हक मुसलमानों को बांटा"
पीएम मोदी ने नाहन और मंडी से कांग्रेस पर एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण का हक मुसलमानों को बांटने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का हक मुसलमानों को बांटा है. साथ ही पीएम ने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी घेरा. उन्होंने कोलकाता हाईकोर्ट के उस फैसले का जिक्र किया, जिसमें अदालत ने मुसलमानों को दिए गए ओबीसी आरक्षण को रद्द किया. पीएम ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भी ममता बनर्जी कह रही हैं कि वो इसे नहीं मानेंगी. इससे पता चलता है कि इंडी गठबंधन वाले संविधान को भी नहीं मानते.

"सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी है कांग्रेस और इंडी गठबंधन"
वहीं, नाहन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों में तीन बातें कॉमन है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सांप्रदायिक, जातिवादी व परिवारवादी हैं. पीएम ने कहा कि देश ने कांग्रेस सरकार का वो दौर भी देखा है, जब सीमावर्ती इलाकों में सड़क नहीं बनाई जाती थी, ये सोचकर कि कहीं दुश्मन देश के सैनिक न आ जाएं. हिमाचल सीमा से सटा हुआ राज्य है. यहां की जनता केंद्र में ताकतवर सरकार की कीमत जानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए जान की बाजी लगा देगा. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जो गरीब हो. कांग्रेस देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद 370 वापस लाएंगे, सीएए को खत्म करेंगे, परमाणु हथियार खत्म करेंगे. कांग्रेस से चुनाव में घोषणाएं कर रही है. पीएम ने कहा कि एक समय पाकिस्तान सिर पर चढ़कर नाचता था. अब भारत इतना मजबूत है कि घर में घुसकर मारता है. कांग्रेस को पीएम ने घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी व घोर परिवारवादी बताया. उन्होंने तंज कसा कि इस देश को बाप-दादा की विरासत वाले नहीं बना सकते. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को भारत माता की जय और वंदे भारत कहने से दिक्कत है.

"कांग्रेस ने सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के लिए तरसाया था"
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक फौजी भाइयों को ओआरओपी यानी वन रैंक, वन पेंशन के लिए तरसाया. पीएम ने बताया कि वर्ष 2013 में जब भाजपा ने मुझे पीएम का उम्मीदवार तय किया तो उन्होंने पहली रैली रेवाड़ी में की थी. वहां रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के सामने गारंटी दी थी कि वन रैंक, वन पेंशन लागू की जाएगी. इससे कांग्रेस डर गई और उसने रातों रात बोला कि हम वन रैंक पेंशन देंगे और टोकन के रूप में 500 करोड़ रुपए तय कर दिया. ये झुनझुना था कांग्रेस का, लेकिन सत्ता में आने के बाद हमने वन रैंक, वन पेंशन के लिए सवा लाख करोड़ रुपए दिए. नाहन में पीएम मोदी ने सामान्य वर्ग के लिए दस फीसदी आरक्षण वाले फैसले का जिक्र भी किया.

"हिमाचल के लोग को कांग्रेस और इंडी की साजिश से सावधान करने आया हूं"
पीएम ने कहा कि वे हिमाचल के लोगों को कांग्रेस और इंडी की साजिश से सावधान करने के लिए आए हैं. पीएम ने कहा कि उनके दिल में एक आग है. कांग्रेस और इंडी वाले भारत को तबाह करने के लिए खेल कर रहे हैं. बाबा साहब की संविधान सभा ने एससी-एसटी को आरक्षण दिया था. ये कांग्रेस वाले उस आरक्षण को खत्म करके अपने वोट बैंक यानी वोट जिहाद की बातें करने वाले मुसलमानों को देना चाहते हैं. इसे कर्नाटक में साबित कर दिया है. वहां ओबीसी के आरक्षण के अधिकार को मुसलमानों को दे दिया.

"ममता बनर्जी ने मुसलमानों की 77 जातियों को ओबीसी बना दिया"
पीएम मोदी ने कहा कोलकाता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म किया. ममता बनर्जी ने मुसलमानों की 77 जातियों को रातों-रात ओबीसी बना दिया था. यानी ओबीसी का हक उनको दे दिया था. अब अदालत का आदेश दीदी मानने से इनकार कर रही है. इनके लिए संविधान और अदालतें मायने नहीं रखती. इनका सगा सिर्फ वोट बैंक है. नाहन व मंडी में पीएम ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने जनता से अपील की कि हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें और छह विधानसभा सीटों को भाजपा की झोली में डालें. उन्होंने दावा किया कि पांच चरण के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल गया है। अब यहां की चार सीटें मिल जाएं तो सोने पर सुहागा होगा. रैली में कंगना रनौत, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी जिला के विधायक, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस कर रही है वोट जिहाद, सत्ता में आई तो राम मंदिर को लगा देगी ताला, हिमाचल की सुक्खू सरकार चंद दिनों की मेहमान"

ABOUT THE AUTHOR

...view details