बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat - PATLIPUTRA LOK SABHA SEAT

LOK SABHA ELECTION 2024: बिहार का पाटलिपुत्र लोकसभा हॉट सीट बन गया है. यहां से दो बार से सांसद रहे रामकृपाल यादव और पिछले दो बार से हार का सामना कर रही महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती दोनों तीसरी बार मैदान में हैं. रामकृपाल यादव के लिए रविवार को पीएम मोदी रोड शो करने वाले हैं. दूसरी ओर मीसा भारती भी जीत का दावा कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने सामने
रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने सामने (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 8:53 PM IST

पाटलिपुत्र लोकसभा (ETV Bharat)

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी है. अंचिम चरण में एक जून को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में हैं. बिहार की धरती पर पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

किसे कितना फायदा नुकसान? इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती महागठबंधन से और रामकृपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार हैं. रविवार को पीएम मोदी रामकृपाल यादव के लिए रोड शो करेंगे. लालू यादव भी अपनी बेटी के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. दोनों प्रत्याशी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. रामकृपाल यादव को 2014 और 2019 में जीत मिली वहीं मीसा भारती को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. अब देखना है कि कौन इसबार तिकड़ी लगाने में कामयाब होते हैं?

रोड से दो लोकसभा को फायदाः बता दें कि पटना जिले में दो लोकसभा सीट है. पाटलिपुत्र के अलावे पटना साहिब लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है. रविशंकर प्रसाद का मुकाबला महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित से है. यानि नरेंद्र मोदी का रोड शो रामकृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. लेकिन पाटलिपुत्र सीट मीसा भारती को लेकर हॉट सीट बन गया है.

पाटलिपुत्र लोकसभा में रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने (ETV Bharat GFX)

इसलिए पीएम आ रहे पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर जीत और हार का अंतर कम वोटों से होता रहा है. यही कारण है कि भाजपा कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी पटना में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को नजर में रखकर तय किया गया है. रोड शो में शामिल होने के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित भी किया गया है. कहीं न कहीं इसका असर वोटरों में भी दिख रहा है.

लालू यादव को लेकर वोटर नाराजः दानापुर के परमेश्वर राय कहते हैं कि "पटना जिले के यादवों के साथ लालू प्रसाद यादव ने हमेशा भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है. पटना के यादवों को आगे नहीं बढ़ने दिया. परमेश्वर कहते हैं कि जिस रामानंद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल में रहते हुए रामकृपाल यादव को हराया था आज वही घूम रहे हैं. जिस रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव को हराया था आज लालू प्रसाद यादव को उनके सहारे की जरूरत आ गई है."

राजद ने रोड शो को बताया फ्लॉपः मनेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले रविंद्र सिंह यादव कहते हैं कि "लालू प्रसाद यादव ने सिर्फ परिवार की चिंता की है." उन्होंने कहा कि हमलोग रामकृपाल यादव के साथ हैं. रामकृपाल यादव ने सुख-दुख में हमारा साथ देने का काम किया है. कुल मिलाकर देखें तो वोटर रामकृपाल यादव के पक्ष में दिख रहे हैं. हलांकि मीसा भारती भी जीत का दावा कर रही है. रोगजार को मुद्दा बनाकर वोट मांग रही है. राजद प्रवक्ता ने भी रोड शो को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कहा कि रोड शो के बदले जॉब शो करना चाहिए.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो के बजाय जॉब शो करना चाहिए था. प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. पाटलिपुत्र की जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. उनके रोड शो से कोई फायदा नहीं होने वाला है."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

जातिगत वोटरों का अनुपातः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 16.50 लाख वोटर हैं. इसमें सबसे अधिक यादव लगभग 4 लाख के आसपास हैं. दूसरे स्थान पर भूमिहार वोटर हैं, जिनकी संख्या 3 लाख के आसपास है. इसके बाद ब्राह्मण वोटर्स 1 लाख, कुर्मी वोटर्स 1.7 लाख, कोइरी 1.7 लाख, मुस्लिम 1.7 और अन्य दलित मतदाता शामिल हैं.

पाटलिपुत्र लोकसभा में जातिगत वोटर्स (ETV Bharat GFX)

'रामकृपाल यादव को जिताना है': मनेर के मतदाता रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि "2009 के लोकसभा चुनाव में रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव को हराया था. आज वही रंजन यादव को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई गई है. लालू प्रसाद यादव को उम्मीद है कि रंजन यादव उनकी बेटी को जीत दिला सकते हैं. लालू प्रसाद यादव हर हाल में यादवों की नाराजगी कम करना चाहते हैं लेकिन इसबार रामकृपाल यादव को जिताना है."

विधानसभा क्षेत्र में राजद मजबूतः मतदाता का जिस प्रकार रूझान दिख रहा है इसको लेकर रामकृपाल यादव तीसरी बार भी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा सीट के नजरिए से महागठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीट है, जिसमें तीन मनेर, दानापुर और मसौढ़ी पर राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है. विक्रम विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है. यह बात बिगड़ है कि विक्रम विधायक सिद्धार्थ पाला बदलकर एनडीए का हिस्सा हैं. पालीगंज और फुलवारी पर वाम दलों के विधायक हैं.

'सत्ता खिसकने का भय': लालू प्रसाद यादव परिवार को लेकर पटना जिले के यादव समुदाय में कुछ नाराजगी भी है. पालीगंज के रामप्रवेश यादव कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोका. पटना जिले के यादवों को आगे नहीं आने दिया. पटना जिले के यादवों से उन्हें सत्ता खिसकने का भय लगता है. रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बार भी जनता उन्हें जीत दिला रही है.

"पाटलिपुत्र की जनता एक बार फिर सेवक को मौका देगी. महलों में रहने वाले लोग भले ही मैदान में है लेकिन उन्हें जनता का समर्थन हासिल नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लोग शामिल होने पहुंच रहे हैं. रंजन यादव के बदौलत लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव के बारे में क्या-क्या कहा था यह भी याद करना चाहिए."-रामकृपाल यादव, एनडीए प्रत्याशी. पाटलिपुत्र लोकसभा

यह भी पढ़ेंःइस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details