जमशेदपुरः झारखंड के घाटशिला में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा की. उनकी यह सभा मऊभंडार में आयोजित हुई. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमशेदपुर प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों का आभार जताया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है. इसलिए जमशेदपुर के लोगों का आशीर्वाद मिलने से लगता है पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि जमशेदपुर में क्या परिणाम आने वाला है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सालों तक बीजेपी संगठन का काम किया. जब कोई कहता कि चुनावी रैली है सुबह में रख लो, मैं मना कर देता था. आज सुबह-सुबह इतनी भीड़ देखकर काफी खुश हूं. यह अपने आप में नई जागृति है. आपका आभारी हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाने, मजबूत बनाने, वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों का भी उज्ज्वल भविष्य निश्चित करने के लिए हैं. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा पर होनी चाहिए की नहीं, उद्योगों की चर्चा होनी चाहिए की नहीं, कृषि और राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए बनते नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात होनी चाहिए कि नहीं.
उन्होंंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के लोगों को इसकी चिंता ही नहीं है. उन्हें विकास क्या है पता नहीं. इनका बस एक ही तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, हर तरह से केवल झूठ ही बोलो. इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति छिनेंगे, आरक्षण छिनेंगे, मुझे गाली देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के वाले आप लोगों से झूठ बोलते हैं, जिसे पूरा देश जान गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा में काफी अमीर है, लेकिन यहां इतनी गरीबी क्यों है. आज झारखंड का नाम सुनते ही एक ही दृश्य सामने आता ही नोटों का पहाड़. उन्होंने कहा कि आम लोगों को गरीब रखकर कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घर में काली कमाई का अंबार लगा रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी ने झारखंड को हर मौके पर लूटा है और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.
कांग्रेस ने अनगिनत घोटाला किया. कांग्रेस ने लूट का रिकॉर्ड बनाया. आरजेडी ने नौकरी के नाम गरीबों से जमीन छीन ली. झामुमो ने कांग्रेस और आरजेडी से यही सब सीखा. झामुमो ने गरीबों और सेना की जमीन हड़पी. इनके घरों से जो पैसे बरामद हुए हैं उसके मालिक आप हैं. उन्होंने कहा कि मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा पकड़ रहा है. मैं आपको गारंटी देता हू कि मैं ये पैसे उन सब गरीबों को लौटा दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि ये पैसे जिनके हैं उनको लौटा दूंगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उद्यम करने वालों को दुश्मन मानती है. उसके नेता खुलेआम कहते हैं जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते हैं, हम उन पर हमला करते हैं. कांग्रेस और झामुमो को देश के उद्योगो से मतलब नहीं है, उन्हें अपने भ्रष्टाचार और वसूली से मतलब है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और उनके साथियों की सरकारों को चुनौती देता हूं कि, उनके शहजादे निवेश का विरोध करते हैं, उद्योगों का विरोध करते हैं आने वाले दिनों में कौन सा उद्योगपति उनके राज्य में निवेश करेगा. उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा.
सारे निवेशक मुझे मिलने आते हैं, वो कहते हैं कि हम इन राज्यों में नहीं जाएंगे, वहां तो हमारे विरोध में विचारधारा है. विरोध की विचारधारा है. उद्योगपतियों को गाली दी जाती है. शहजादे की भाषा के कारण आपके राज्य में आने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री बताएं कि क्या वो शहजादे की भाषा समर्थन करते हैं. ऐसे में कोई उद्योगपति उनके राज्य से दूसरे राज्य में चले जाएंगे, तब वहां के लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ जाएगा. मैं किसी को भी अपने नौजवानों का अधिकार छीनने नहीं दूंगा.