नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अग्नि 5 मिसाइल के पहले सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर इस संबंध में ट्वीट किया. पीएम ने ट्वीट किया कि 'मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) से लैस स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण का जिक्र करते हुए मिशन दिव्यास्त्र के सफल क्रियान्वयन के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की तारीफ की.