दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने डीआरडीओ को दी बधाई, कहा-मिशन दिव्यास्त्र के लिए वैज्ञानिकों पर गर्व - Modi congratulated Drdo scientists

PM Modi congratulated Drdo scientists: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट किया कि 'डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है.'

PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अग्नि 5 मिसाइल के पहले सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर इस संबंध में ट्वीट किया. पीएम ने ट्वीट किया कि 'मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) से लैस स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण का जिक्र करते हुए मिशन दिव्यास्त्र के सफल क्रियान्वयन के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की तारीफ की.

पीएम मोदी ने भारत की स्वदेशी मिसाइल क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मिशन दिव्यास्त्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीआरडीओ वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी कौशल पर गर्व व्यक्त किया. एमआईआरवी तकनीक के साथ अग्नि-5 मिसाइल की सफल परीक्षण उड़ान देश की रक्षा तैयारियों और रणनीतिक क्षमताओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी है. गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया में चर्चा हो रही थी कि पीएम मोदी सीएए को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Mar 11, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details