उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कार चलाते-चलाते फार्मासिस्ट की हार्टअटैक से मौत, प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना - Heart Attack While Driving Car - HEART ATTACK WHILE DRIVING CAR

Pharmacist Dies of Heart Attack: प्रयागराज के हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद यादव बुधवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे. वो अपनी कार से झूंसी के गारापुर इलाके से आगे बढ़ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान अचानक उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और उसी में बैठे हुए थे.

Etv Bharat
फार्मासिस्ट प्रमोद यादव की फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; परिवार वाले)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 9:15 PM IST

प्रयागराज: Pharmacist Dies of Heart Attack:संगम नगरी प्रयागराज के हंडिया इलाके में तैनात फार्मासिस्ट का शव झूंसी इलाके में सड़क के किनारे खड़ी हुई कार में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार से मिले दस्तावेज के जरिये घरवालों को मामले की सूचना दे दी गई है. आशंका जतायी जा रही है कि फार्मासिस्ट प्रमोद यादव की मौत हार्टअटैक से हुई है.

प्रयागराज के हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद यादव बुधवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे. वो अपनी कार से झूंसी के गारापुर इलाके से आगे बढ़ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान अचानक उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और उसी में बैठे हुए थे.

जिसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने कोई हरकत नहीं की. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद यादव की सांसें चलती हुई न देखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव संत कबीर नगर के रहने वाले थे.

जो इस समय हंडिया तहसील के उपरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर थे. उन्होंने झूंसी के मुंशीपुरवा इलाके में मकान बनवाया था. जबकि उनकी पत्नी भी सरकारी शिक्षिका थी जिनकी पोस्टिंग गोरखपुर में थी जहां वो बेटा बेटी के साथ रहती हैं.

प्रमोद यादव बुधवार की सुबह घर से सीएचसी जाने के लिए अपनी कार से निकले थे. झूंसी थाना क्षेत्र के गारापुर इलाके में पहुंचने पर उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ा कर लिया और उसी में बैठे रहे. काफी देर तक कार में बैठे प्रमोद को बुत की तरह बने देखकर आसपास के लोगों को शक हुआ.

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इंस्पेक्टर झूंसी उपेंद्र सिंह ने बताया कि कार में फार्मासिस्ट की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जांच पड़ताल कर प्रमोद को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद की कार के अंदर से खाने पीने के सामान के साथ ही शराब की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही कार से मिले सामान को भी जब्त कर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है.

प्रमोद यादव जिस तरह से अपनी कार को चलाते हुए सुबह ऑफिस जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने कार को सड़क किनारे लगाया. कार के बाहर मौजूद इलाके के लोग कुछ समझ पाते या प्रमोद यादव किसी से कोई मदद मांग सकते उससे पहले ही प्रमोद की मौत हो चुकी थी.

शुरुआती जांच पड़ताल के बाद प्रमोद यादव की मौत हार्टअटैक की वजह से होना लग रहा है. लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता लग पाएगा.

ये भी पढ़ेंःपिता और चचेरे भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details