प्रयागराज: Pharmacist Dies of Heart Attack:संगम नगरी प्रयागराज के हंडिया इलाके में तैनात फार्मासिस्ट का शव झूंसी इलाके में सड़क के किनारे खड़ी हुई कार में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार से मिले दस्तावेज के जरिये घरवालों को मामले की सूचना दे दी गई है. आशंका जतायी जा रही है कि फार्मासिस्ट प्रमोद यादव की मौत हार्टअटैक से हुई है.
प्रयागराज के हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद यादव बुधवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे. वो अपनी कार से झूंसी के गारापुर इलाके से आगे बढ़ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान अचानक उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और उसी में बैठे हुए थे.
जिसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने कोई हरकत नहीं की. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद यादव की सांसें चलती हुई न देखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव संत कबीर नगर के रहने वाले थे.
जो इस समय हंडिया तहसील के उपरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर थे. उन्होंने झूंसी के मुंशीपुरवा इलाके में मकान बनवाया था. जबकि उनकी पत्नी भी सरकारी शिक्षिका थी जिनकी पोस्टिंग गोरखपुर में थी जहां वो बेटा बेटी के साथ रहती हैं.
प्रमोद यादव बुधवार की सुबह घर से सीएचसी जाने के लिए अपनी कार से निकले थे. झूंसी थाना क्षेत्र के गारापुर इलाके में पहुंचने पर उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ा कर लिया और उसी में बैठे रहे. काफी देर तक कार में बैठे प्रमोद को बुत की तरह बने देखकर आसपास के लोगों को शक हुआ.