ETV Bharat / state

मायावती ने देश की विकास दर कम होने और रुपए में लगातार गिरावट होने पर जताई नाराजगी - BSP SUPREME MAYAWATI

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

BSP सुप्रीमो मायावती
BSP सुप्रीमो मायावती (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. देश की विकास दर घटने और वैश्विक स्तर पर रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को लेकर मायावती ने चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार को राजनीति करने के बजाय गरीबों की फिक्र करने की हिदायत भी दी है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि चार वर्षों में सबसे कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर. देश के अधिकतर अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब और मेहनतकश समाज के लाोग हैं, जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं हैं.

विश्व बाजार में रुपये के लगातार घटते भाव से भले ही गरीबों का सीधा संबंध न हो, फिर भी उससे वह खुश नहीं. सरकार को चाहिए कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके 'अच्छे दिन' के लिए 24 घण्टे की संकीर्ण राजनीति को त्यागकर जन व देशहित की चिन्ताओं पर ध्यान केन्द्रित करे. बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती फिर से एक्टिव हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन आयोग के दिल्ली चुनाव की तारीख की घोषणा करते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस कदम का स्वागत किया था और अब चुनावी माहौल बनाने के लिए केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करने से में जुट गई हैं.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. देश की विकास दर घटने और वैश्विक स्तर पर रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को लेकर मायावती ने चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार को राजनीति करने के बजाय गरीबों की फिक्र करने की हिदायत भी दी है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि चार वर्षों में सबसे कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर. देश के अधिकतर अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब और मेहनतकश समाज के लाोग हैं, जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं हैं.

विश्व बाजार में रुपये के लगातार घटते भाव से भले ही गरीबों का सीधा संबंध न हो, फिर भी उससे वह खुश नहीं. सरकार को चाहिए कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके 'अच्छे दिन' के लिए 24 घण्टे की संकीर्ण राजनीति को त्यागकर जन व देशहित की चिन्ताओं पर ध्यान केन्द्रित करे. बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती फिर से एक्टिव हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन आयोग के दिल्ली चुनाव की तारीख की घोषणा करते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस कदम का स्वागत किया था और अब चुनावी माहौल बनाने के लिए केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करने से में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें: मायावती बोलीं- धन्ना सेठों से रुपये लेने में कांग्रेस पीछे नहीं, फिर भी संसद में पार्टी नेता करते हैं ढोंग

यह भी पढ़ें: भाजपा-कांग्रेस पर भड़कीं मायावती, बोलीं-आंबेडकरवादी होने का ढोंग करती हैं दोनों पार्टियां, इनके मुंह में राम. बगल में छूरी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.