अलीगढ़ : शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटावाया जा रहा है. निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज पर यह कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को तीन थाना क्षेत्रों में 112 अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए.
पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार पांडेय ने थाना सिविल लाइन में शांति समिति की बैठक की. इसमें क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, धर्मगुरुओं, डिजिटल वालंटियर्स, ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया. बैठक में प्रमुखता से धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों के उपयोग, शांति बनाए रखने और समाज में अफवाहों को रोकने आदि विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना लगाए गए अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान चलाया गया. इसके तहत थाना क्वार्सी क्षेत्र में 26 अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए. 32 लाउडस्पीकरों की ध्वनि मानकों के अनुसार कम कराई गई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 68 अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए. 57 लाउडस्पीकरों की आवाज मानकों के अनुसार कम कराई गई. थाना जवां क्षेत्र में 18 अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए .
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है . इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों की निगरानी और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है . समाज में शांति बनाए रखने के लिए आमजन को अफवाहों और झूठी खबरों से सतर्क रहने की अपील की गई है . धर्मगुरुओं और डिजिटल वालंटियर्स से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने समुदायों में जागरूकता फैलाने का कार्य करें.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी लाउडस्पीकरों का उपयोग केवल प्रशासन की अनुमति के अनुसार ही होगा. इसके अलावा, समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है. सार्वजनिक जगहों पर केवल 40 डेसीबल क्षमता का ही लाउडस्पीकर मान्य है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 322 लाउडस्पीकर उतरवाए