बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुंडन संस्कार कराने गए 5 लोग हादसे का शिकार हो गए. सिमरिया गंगा घाट पर डूबने से पांचों की मौत हो गई. मरने वालों में दो शख्स सगे भाई थे. बताया जा रहा है कि बरौनी के रहने वाले राजू कुमार के परिवार के यहां मुंडन संस्कार था. उसी में शामिल होने के लिए सभी लोग सिमरिया घाट पर जुटे थे. उसी दौरान डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है.
5 लोगों की डूबने से मौत : मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. चकिया के सिमरिया गंगा घाट पर ये पूरा वाकया पेश आया. बताया जा रहा है कि सभी लोग गंगा के पानी में थे लेकिन कुल 6 लोगों को अंदाजा नहीं था कि नदी यहां पर गहरी है. सभी अचानक गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने लगे. एक को किसी तरह नदी से बचा लिया गया है. उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 लोग डूब गए.