रोहतास:काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने जोरदार तरीके से रोड शो किया. पवन रेंज रोवर गाड़ी पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों में बेताबी नजर आई. सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पवन सिंह पर फूलों की बारिश: पवन सिंह जब जनता के बीच पहुंचे तो बुलडोजर ले उनपर फूलों की बारिश की गई. उनके काफिले में डेढ़ सौ गाड़ियां शामिल हुई. कई जगह पर तो भीड़ पवन सिंह को देखने के लिए बेकाबू भी नजर आई. पवन सिंह के रोड शो में जिस तरीके से भीड़ उमड़ी थी, वह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बन सकती है.
'मैं अपने बेटे को काराकाट के लिए सौंप रही हूं'- प्रतिमा सिंह:वहीं पवन सिंह की मां ने बेटे के रोड शो में उमड़ी भीड़ पर खुशी जाहिर की. पवन की मां प्रतिमा सिंह काफी समय से चाहती थीं कि उनका बेटा राजनीति के क्षेत्र में आए लेकिन इसके लिए पवन को लंबा इंतजार करना पड़ा. प्रतिमा सिंह ने कहा कि यहां के लोगों का सपना पूरा होगा इसलिए आज काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंप रही हूं. वहीं पवन सिंह ने जनता से कहा कि मेरी मां की बात को वचन समझिए.
"ये बदमाशी भी करता है तो इसे मैं थप्पड़ भी मारती हूं. काराकाट की जनता से अपील करती हूं कि अब इसे (पवन सिंह) आप अपना बेटा बना कर रखिए. आप लोग जो चाहेंगे वो ये करेगा, यह तैयार है.''- प्रतिमा सिंह, पवन सिंह की मां
कहां-कहां से गुजर रहा है पवन का काफिला?: पवन सिंह का काफिला कछवा, गोरारी, नासरीगंज होते हुए काराकाट पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. पवन का काफिला बिक्रमगंज, नोखा, अकोढ़ीगोला, डेहरी ओन सोन और राजपुर भी जाएगा. यात्रा शाम को औरंगाबाद जिले में एंट्री करेगी और पवन सिंह बारूण नवीनगर पहुंचेंगे.