आग की लपटों में घिरी पटना-जसीडीह एक्सप्रेस (ETV BHARAT) लखीसरायः जिले के किऊल जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पटना से जसीडीह जा रही पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के बोगी नंबर 8 में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते ही आगने भयंकर रूप ले लिया और कई दूसरी बोगियों तक भी पहुंच गयी.
यात्रियों में मची खलबलीः बताया जाता है कि 13028 डाउन पटना-जसीडीह मेमू ट्रेनकिऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही आकर रुकी, तो बोगी नंबर 8 से धुआं उठने लगा. ट्रेन से धुआं उठते देख यात्रियों में खलबली मच गई. कोच में सवार सभी यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे.
पटना-जसीडीह पैसेंजर में भयंकर आग (ETV BHARAT) देखते-देखते आग ने लिया विकराल रूपःदेखते ही देखते धुआं लाल लपटों में तब्दील हो गया और आग ने न सिर्फ 8 नंबर के कोच को चपेट में ले लिया बल्कि दो और बोगियों में भी आग पहुंच गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड को खबर की गयी.
स्थानीय लोगों ने बोगियों को अलग कियाः आग की खबर मिलते ही रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश तेज हो गयी. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और जलती बोगी को पूरी ट्रेन से अलग कर ट्रेन को धक्का देकर दूर ले गये. इससे आग और ज्यादा बोगियों में नहीं फैल सकी.करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तबतक ट्रेन के 2 कोच जलकर राख हो चुके थे. सबसे बड़ी बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है:आग किन वजहों से लगी फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंचे दानापुर रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कैसे लगी ?
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में बर्निंग ट्रेन बनने से बची पैसेंजर ट्रेन, अग्निशमन दस्ते ने आग पर पाया काबू - Fire in passenger train in Purnea
बिहार में रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी - Fire In Satyagraha Express