ETV Bharat / state

पटना में प्राइमरी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कड़ाके की ठंड के चलते DM का निर्देश - PATNA SCHOOL CLOSED

पटना में अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने नया आदेश निर्गत किया है-

Etv Bharat
पटना में ठंड से स्कूल बंद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 6:55 PM IST

पटना: अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के संचालन पर जिला पदाधिकारी पटना ने 11 जनवरी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश आंगनवाड़ी और प्ले स्कूलों पर भी लागू होगा.

बड़े छात्रों के लिए अलग टाइम टेबल :हालांकि, कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होंगे. यह कदम ठंड को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना : पटना में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड और घना कोहरा देखने को मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस अवधि के दौरान ठंड के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालन की व्यवस्था करें.

ठंड में बच्चों का रखें ख्याल : यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. लगातार लुढ़कते पारे और कोहरे की वजह से भी जनजीवन प्रभावित है. पूरा बिहार अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें आज के मौसम का हाल

पटना: अत्यधिक ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों के संचालन पर जिला पदाधिकारी पटना ने 11 जनवरी तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश आंगनवाड़ी और प्ले स्कूलों पर भी लागू होगा.

बड़े छात्रों के लिए अलग टाइम टेबल :हालांकि, कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होंगे. यह कदम ठंड को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना : पटना में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड और घना कोहरा देखने को मिला है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस अवधि के दौरान ठंड के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालन की व्यवस्था करें.

ठंड में बच्चों का रखें ख्याल : यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. लगातार लुढ़कते पारे और कोहरे की वजह से भी जनजीवन प्रभावित है. पूरा बिहार अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें आज के मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.