झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों के परिजनों को फ्लाइट से भेजा गया तेलंगाना, सीएम ने दिए थे निर्देश - SRISAILAM LEFT BANK CANAL

तेलंगाना टनल में फंसे गुमला के सभी मजदूरों के परिजन को सरकार की तरफ से घटनास्थल पर भेजा गया.

SRISAILAM LEFT BANK CANAL
तेलंगाना टनल में फंसे मजदूरों के परिजन पहुंचे डीसी दफ्तर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 5:06 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 5:42 PM IST

गुमला: तेलंगाना के नागरकुरनूल सुरंग में फंसे 8 मजदूर में 4 मजदूर झारखंड के गुमला जिला के हैं. सुरंग में फंसे हुए तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मजदूरों का कोई सुराग प्रशासन को हाथ नहीं लगा है. हालांकि राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है. घटना की जानकारी रविवार की शाम कंपनी के द्वारा मजदूर के परिजनों को फोन कर दी गई और घटनास्थल पर आने को कहा गया. जिससे परिजन काफी परेशान हैं. कंपनी के द्वारा और कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई.

सभी मजदूरों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसकी जानकारी परिजनों ने दूरभाष पर अधिकारियों को दी है. वहीं इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर विशेष रूप से संज्ञान लिया. सीएम से निर्देश मिलने के बाद गुमला उपयुक्त कार्यालय में सभी को मिलने के लिए बुलाया गया. सभी 4 मजदूरों के परिजनों ने गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया और तेलंगाना जाने की इच्छा जताई.

जानकारी देते मजदूरों के परिजन और अधिकारी (ईटीवी भारत)

उपायुक्त ने परिजनों से कहा कि तेलंगाना प्रशासन से संपर्क बनाया गया है. रेस्क्यू का कार्य अभी भी जारी है. इसके बाद उपायुक्त ने दो अधिकारी और दो पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ सभी मजदूरों के एक-एक परिजन को तेलंगाना जाने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कराई. रांची से फ्लाइट के जरिए तेलंगाना भेजा गया. जिनमें जगता खेस की भाभी बसंती खेस, अनुज साहू के पिता रामप्रताप साहू, संतोष साहू का साला पवन साहू और संदीप साहू के पिता दीतू साहू शामिल हैं.

परिजनों को सुरक्षित रूप से घटनास्थल पर ले जाने के लिए डीएमएफटी फैलो अविनाश पाठक और गुमला एसआई निखिल आनंद को परिजनों के साथ भेजा गया. तेलंगाना जाने से पहले मजदूरों के परिजनों ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि सभी मजदूर सकुशल हो. इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी चिंता जताई है और उनके निर्देशानुसार गुमला जिला प्रशासन की टीम मजदूर के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है.

वहीं इस पर श्रम अधीक्षक पुनीत नींद ने बताया कि घटनाक्रम पर पूरी तरह से प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी घटना घटित होती है, उस पर सरकारी प्रावधान के मुताबिक उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया जाएगा. वहीं गुमला के डीडीसी दिलेश्वर महतो ने मजदूर के परिजनों को घटना स्थल पर भेजने की बात बताई.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना टनल हादसे में फंसे झारखंड के श्रमिकों पर सरकार की है नजर: सीएम हेमंत सोरेन

तेलंगाना टनल हादसा को लेकर सरकार गंभीर, जरूरत पड़ी तो खुद जाकर मजदूरों को लाएंगे वापस : मंत्री इरफान अंसारी

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे गुमला के चार मजदूर, परिजन लगा रहे सकुशल वापसी की गुहार

Last Updated : Feb 25, 2025, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details