ETV Bharat / bharat

जैक मैट्रिक परीक्षा का पेपर गिरीडीह से हुआ था लीक, जानिए डीजीपी ने क्या कहा - JAC MATRIC PAPER LEAK

JAC मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर रांची में डीजीपी ने कहा कि गिरिडीह से सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

JAC MATRIC PAPER LEAK
डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 2:26 PM IST

रांची: जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में चल रहे हंगामे के बीच पुलिस ने इस केस में बड़ा उद्भेदन किया है. जैक मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक गिरीडीह से हुआ था. मामले में एक सामान्य सा लड़का जो मजदूर का काम करता है, उसने ट्रक से पेपर उतारते समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर पेपर निकाला और फोटो कॉपी कर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में उस लड़के के घर से पेपर के साथ कई कागजात बरामद किए हैं.

कोडरमा एसपी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में 10 लोग पकड़े गए हैं और सभी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने पेपर लीक मामले में किसी तरह के सिंडिकेट का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि एक सामान्य लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो लेबर का काम करता है. वह लड़का गिरिडीह में ट्रक से प्रश्न पत्र उतारने के समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर उसमें से प्रश्न पत्र निकाल लिया जिसके बाद यह घटना घटित हो गई है. पुलिस ने उस लड़के को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)
खूंटी गैंगरेप केस में सभी 18 आरोपी गिरफ्तार

खूंटी में आदिवासी लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी 18 आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कई ऐसे आरोपी हैं जो 16 से 18 वर्ष के बीच के हैं. उन्हें भी जेजे एक्ट के तहत बालिग के रूप में आरोपी बनाकर पुलिस सजा दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी पूरी हो चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों खूंटी में 5 लड़कियों के साथ 18 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इधर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में डीजीपी ने समुचित साक्ष्य नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि करीब 50 से अधिक लोगों के द्वारा शिकायत तो जरूर दर्ज की गई, मगर समुचित साक्ष्य उनके पास नहीं है. ऐसे में लगता है कि सुनियोजित साजिश के तहत कोई इस परीक्षा के पेपर लीक को प्रचारित प्रसारित कर रहा है. इसके बावजूद हमारी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- JAC पेपर लीक मामला: गिरिडीह के बरगंडा में बड़ा छापा, 6 लोग गिरफ्तार

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करवाने के लिए आधा दर्जन गैंग सक्रिय! सबूतों की फॉरेंसिक जांच शुरूः डीजीपी

खूंटी में 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही थी घर, पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को पकड़ा

रांची: जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में चल रहे हंगामे के बीच पुलिस ने इस केस में बड़ा उद्भेदन किया है. जैक मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक गिरीडीह से हुआ था. मामले में एक सामान्य सा लड़का जो मजदूर का काम करता है, उसने ट्रक से पेपर उतारते समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर पेपर निकाला और फोटो कॉपी कर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में उस लड़के के घर से पेपर के साथ कई कागजात बरामद किए हैं.

कोडरमा एसपी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में 10 लोग पकड़े गए हैं और सभी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने पेपर लीक मामले में किसी तरह के सिंडिकेट का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा कि एक सामान्य लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो लेबर का काम करता है. वह लड़का गिरिडीह में ट्रक से प्रश्न पत्र उतारने के समय ब्लेड से बंडल को फाड़कर उसमें से प्रश्न पत्र निकाल लिया जिसके बाद यह घटना घटित हो गई है. पुलिस ने उस लड़के को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)
खूंटी गैंगरेप केस में सभी 18 आरोपी गिरफ्तार

खूंटी में आदिवासी लड़की के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी 18 आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कई ऐसे आरोपी हैं जो 16 से 18 वर्ष के बीच के हैं. उन्हें भी जेजे एक्ट के तहत बालिग के रूप में आरोपी बनाकर पुलिस सजा दिलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी पूरी हो चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों खूंटी में 5 लड़कियों के साथ 18 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इधर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में डीजीपी ने समुचित साक्ष्य नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि करीब 50 से अधिक लोगों के द्वारा शिकायत तो जरूर दर्ज की गई, मगर समुचित साक्ष्य उनके पास नहीं है. ऐसे में लगता है कि सुनियोजित साजिश के तहत कोई इस परीक्षा के पेपर लीक को प्रचारित प्रसारित कर रहा है. इसके बावजूद हमारी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- JAC पेपर लीक मामला: गिरिडीह के बरगंडा में बड़ा छापा, 6 लोग गिरफ्तार

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करवाने के लिए आधा दर्जन गैंग सक्रिय! सबूतों की फॉरेंसिक जांच शुरूः डीजीपी

खूंटी में 5 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही थी घर, पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.