भोपाल (PTI)।मध्य और उत्तर भारत में 90 मेगावाट ऊर्जा पैदा करने वाली सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में है. नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा "646 करोड़ रुपये की लागत वाली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना 8 अगस्त को चालू की गई. ये परियोजना केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत विकसित की गई है. यह भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क है. ये मध्य और उत्तर भारत में सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना है."
SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कर रही संचालन
मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया"ओंकारेश्वर की सोलर परियोजना एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा संचालित की जाती है. परियोजना के चालू होने पर कुल स्थापित क्षमता एसजेवीएन की क्षमता बढ़कर 2466.50 मेगावाट हो गई है. इस परियोजना से पहले वर्ष में 196.5 मिलियन यूनिट और 25 वर्षों में 4,629.3 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की संभावना है. चालू होने के बाद, परियोजना कार्बन उत्सर्जन में 2.3 लाख टन की कमी लाएगी और केंद्र सरकार के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी."
ALSO READ : |