राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA

जेईई मेन 2025 की परीक्षा की तारीख जारी हो गई है. देखिए कब किस शिफ्ट में होगा एग्जाम...

जेईई मेन 2025 की परीक्षा
जेईई मेन 2025 की परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 6:35 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 7:17 AM IST

कोटा :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2025 (JEE MAIN 2025) की तिथि की घोषणा कर दी है. इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शेड्यूल जारी किया था, जिसमें बताया था कि पहला सेशन 22 से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए अब परीक्षा की तिथि भी बता दी है. इसके तहत 5 दिन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) व बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की परीक्षा होगी, जबकि बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर(BArch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPlanning) का पेपर लिया जाएगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. इन पांच दिनों में 2-2 शिफ्टों में परीक्षा होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. 30 जनवरी को दोपहर 3 से 6 बजे की शिफ्ट में बी-आर्क व बी-प्लानिंग की परीक्षा होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप कैंडिडेट्स को जारी करेगा, जिसके बाद कैंडिडेट्स अपने रिजर्वेशन परीक्षा शहर को लेकर करा सकेंगे. सुरक्षा कारणों से एग्जाम के दो या तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी होंगे.

पढ़ें.JEE ADVANCED 2025: लंबे इंतजार के बाद एडमिशन क्राइटेरिया जारी, 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक जरूरी

13 लाख से ज्यादा बच्चे बैठेंगे परीक्षा में :इस बार जेईई मेन परीक्षा के पहले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 लाख 95 हजार के आसपास कैंडिडेट ने आवेदन किए थे. ये बीते साल जनवरी सेशन से 1.75 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स हैं. हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या कम रहने वाली है, क्योंकि कई कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन अपनी फीस जमा नहीं की है. इन्हें डमी रजिस्ट्रेशन कहा जा सकता है.

Last Updated : Jan 2, 2025, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details