डीग: जिले की थाना गोपालगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोपालगढ़ थाना पुलिस ने पादमपुर जंगल क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें थाना पहाड़ी क्षेत्र के गांव समसलका निवासी आरोपी वारिस, गोपालगढ़ क्षेत्र निवासी आसम खान, वहीद और मौमिन शामिल हैं।गिरफ्तारी के समय आरोपियों से 4 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 आईडी कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक और 1 चेकबुक बरामद की गई.
पढ़ें : व्यापारी का UPI ID हैक कर उड़ाई 1 लाख 13 हजार की रकम, यहां जानिए पूरा मामला - CYBER CRIME
ठगी का तरीका : आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर पुराने नोट और सिक्के ऊंचे दामों पर खरीदने के फर्जी विज्ञापन डालते थे. इसके जरिए भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. बरामद मोबाइल में ठगी के साक्ष्य मिले हैं, जिनमें व्हाट्सएप प्रोफाइल, संदिग्ध लेन-देन और फर्जी दस्तावेज शामिल हैं.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी के मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग कर ठगी करते थे. इस गिरोह को मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. आगे की जांच जारी है और फरार आरोपी अंसार एवं अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.