ETV Bharat / bharat

'मैं बहुत पहले से कह रहा हूं...', क्या थी अन्ना हजारे की वह बात, जिसे केजरीवाल ने किया नजरअंदाज - DELHI ASSEMBLY ELECTION RESULTS

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए.

Anna Hazare
सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शराब पर ध्यान केंद्रित किया है और वह शराब और पैसे में उलझ गए.

अन्न हजारे ने कहा, "मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और उनकी इमेज पर कोई दाग नहीं होना चाहिए, लेकिन, उन्हें (AAP) को यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए - इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं."

'राजनीति में आरोप लगते रहते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं, लेकिन शराब में लिप्त हो जाते हैं... राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. हर किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच, सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा - और मैं उस दिन से अलग हूं..."

रुझानों मे बीजेपी को बढ़त
अब तक आए रुझानों में बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी लगभग 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, पिछले दो चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का खाता इस बार भी खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

70 सदस्यीय विधानसभा सीट कब हुई थी वोटिंग ?
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था. इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही बीजेपी दो दशक से अधिक समय दिल्ली की सत्ता से बाहर है, जबकि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता...', दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शराब पर ध्यान केंद्रित किया है और वह शराब और पैसे में उलझ गए.

अन्न हजारे ने कहा, "मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और उनकी इमेज पर कोई दाग नहीं होना चाहिए, लेकिन, उन्हें (AAP) को यह समझ में नहीं आया. वे शराब और पैसे में उलझ गए - इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं."

'राजनीति में आरोप लगते रहते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं, लेकिन शराब में लिप्त हो जाते हैं... राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. हर किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच, सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा - और मैं उस दिन से अलग हूं..."

रुझानों मे बीजेपी को बढ़त
अब तक आए रुझानों में बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी लगभग 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, पिछले दो चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस का खाता इस बार भी खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

70 सदस्यीय विधानसभा सीट कब हुई थी वोटिंग ?
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था. इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही बीजेपी दो दशक से अधिक समय दिल्ली की सत्ता से बाहर है, जबकि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता...', दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.