डूंगरपुर : रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा और वजेला गांव में दो अलग-अलग जगहों पर 2 युवकों ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है.
रामसागदा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि लोडवाड़ा में कांकरी डूंगरी के खेतों में शव मिलने की सूचना मिली थी. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. युवक की पहचान प्रकाश (18) पुत्र रूपसी खराड़ी के रूप में की गई. शव युवक के घर से करीब 500 मीटर दूर मिला. परिजनों ने बताया कि प्रकाश गुजरात में नौकरी करता है. वह 2 दिन पहले ही अपने घर आया था. वहीं, प्रकाश के पिता रूपसी भी गुजरात में रोजगार करते हैं. घटना के समय मां और बहन घर पर ही थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. युवक के आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं. युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने मृतका के मंगेतर के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
दूसरा मामला : रामसागडा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि वजेला गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. वजेला निवासी मनोज (22) का शव घर के पास ही मिला है. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने बताया कि मनोज की पत्नी और 2 बच्चे उसके साथ नहीं रहते थे, जबकि माता पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं. युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.