ETV Bharat / state

पत्नी ने ही की थी भाई के साथ मिलकर पति की हत्या, मामले को दिया था आत्महत्या का रंग, दोनों गिरफ्तार - WIFE ARRESTED IN MURDER

पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने एक माह बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

wife arrested in youth murder
हत्या के मामले में गिरफ्तार भाई बहन (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 1:47 PM IST

बूंदी : जिले की हिंडोली पुलिस ने हत्या के दो महीने पुराने एक मामले का खुलासा किया है. इस मामले में युवक की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. बाद में इसे आत्महत्या बता दिया था. पुलिस की पड़ताल में सब बातें साफ हो गई. पुलिस ने प्रकरण को हत्या का मामला और आरोपी पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने रस्सी से गला घोटकर युवक की हत्या कर दी थी.

हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि घटनाक्रम 19 दिसंबर को हुआ था. औधन्धा गांव में मुनाफा काश्त करने वाले दंपती ओमप्रकाश बैरवा उर्फ प्रकाश और पत्नी रानी रहते थे. दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था. ओमप्रकाश अपनी पत्नी रानी पर शक करता था. घटना के दिन रानी का भाई धनराज भी उनके यहां पर आया हुआ था. ओमप्रकाश ने चाय बनाने के लिए कहा. इस दौरान रानी चाय बना रही थी और दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई.

पढ़ें: युवक का शव मिलने पर परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि बातों ही बातों में विवाद बढ़ गया और रानी ने एक रस्सी ओमप्रकाश के गले में डाल दी. रस्सी छोटी होने और उसमें गांठ लगी होने के चलते उसका गला घुटने लगा. इस दौरान ओमप्रकाश गाली निकालने लगा तो धनराज ने भी रस्सी पकड़कर खींच दी. दम घुटने से ओमप्रकाश की मौत हो गई. बाद में इन्होंने इस घटना को आत्महत्या बता दिया. इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया था और उसके बाद जांच पड़ताल की जा रही थी.

एक माह बाद दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट: उन्होंने बताया कि इस घटना के एक महीने बाद 19 जनवरी को मृतक ओमप्रकाश के चचेरे भाई बबलू ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी. इसमें उसने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या की गई है. थानाधिकारी मीणा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की जगह यह गला घुटने से हत्या ही सामने आई है. तकनीकी रूप से कॉल डिटेल और अन्य सूचनाओं के आधार पर मृतक की पत्नी रानी और साले धनराज से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि दोनों ने ही उसका गला दबाकर हत्या की थी. साथ यह भी कारण बताया कि वह लगातार रानी पर शक करता था और इसी से तंग आकर उसे रास्ते से हटाने की योजना उन्होंने बनाई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. घटना में प्रयुक्त की गई रस्सी और घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई.

बूंदी : जिले की हिंडोली पुलिस ने हत्या के दो महीने पुराने एक मामले का खुलासा किया है. इस मामले में युवक की पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. बाद में इसे आत्महत्या बता दिया था. पुलिस की पड़ताल में सब बातें साफ हो गई. पुलिस ने प्रकरण को हत्या का मामला और आरोपी पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने रस्सी से गला घोटकर युवक की हत्या कर दी थी.

हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि घटनाक्रम 19 दिसंबर को हुआ था. औधन्धा गांव में मुनाफा काश्त करने वाले दंपती ओमप्रकाश बैरवा उर्फ प्रकाश और पत्नी रानी रहते थे. दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था. ओमप्रकाश अपनी पत्नी रानी पर शक करता था. घटना के दिन रानी का भाई धनराज भी उनके यहां पर आया हुआ था. ओमप्रकाश ने चाय बनाने के लिए कहा. इस दौरान रानी चाय बना रही थी और दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई.

पढ़ें: युवक का शव मिलने पर परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि बातों ही बातों में विवाद बढ़ गया और रानी ने एक रस्सी ओमप्रकाश के गले में डाल दी. रस्सी छोटी होने और उसमें गांठ लगी होने के चलते उसका गला घुटने लगा. इस दौरान ओमप्रकाश गाली निकालने लगा तो धनराज ने भी रस्सी पकड़कर खींच दी. दम घुटने से ओमप्रकाश की मौत हो गई. बाद में इन्होंने इस घटना को आत्महत्या बता दिया. इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया था और उसके बाद जांच पड़ताल की जा रही थी.

एक माह बाद दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट: उन्होंने बताया कि इस घटना के एक महीने बाद 19 जनवरी को मृतक ओमप्रकाश के चचेरे भाई बबलू ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी. इसमें उसने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या की गई है. थानाधिकारी मीणा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की जगह यह गला घुटने से हत्या ही सामने आई है. तकनीकी रूप से कॉल डिटेल और अन्य सूचनाओं के आधार पर मृतक की पत्नी रानी और साले धनराज से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि दोनों ने ही उसका गला दबाकर हत्या की थी. साथ यह भी कारण बताया कि वह लगातार रानी पर शक करता था और इसी से तंग आकर उसे रास्ते से हटाने की योजना उन्होंने बनाई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. घटना में प्रयुक्त की गई रस्सी और घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.