कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है. सोमवार रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर यह आंसर की जारी कर दी है, जिसके जरिए अब एनटीए नीट यूजी का परिणाम जारी करेगी. ऐसे में अभ्यर्थी अपने रिकार्डेड रिस्पांस के आधार पर फाइनल आंसर की से अपने अंकों का मिलान कर सकते हैं. इसके आधार पर बनने वाले उनके अंक लगभग फाइनल होंगे.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि फाइनल आंसर की जारी होने के बाद ही नीट यूजी का परिणाम भी जारी हो जाता है. ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में नीट यूजी 2024 का परिणाम भी जारी हो जाएगा. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए 14 जून का समय पहले से तय किया हुआ था, लेकिन जिस अनुसार फाइनल आंसर की जारी की गई है, उससे उम्मीद है कि परिणाम पहले ही जारी हो जाएगा.