नई दिल्ली : मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी किरेन रिजिजू को दी है. वह बौद्ध धर्म को मानते हैं. यह पहली बार है कि किसी बौद्ध नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है. उनके सहयोगी जॉर्ज कुरियन होंगे. वह केरल से हैं और वह ईसाई धर्म को मानते हैं.
लोगों में चर्चा ये चल रही है कि जिस मंत्रालय को प्रायः मुस्लिम समाज के नेता देखा करते थे, उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी नहीं दी गई, जबकि मोदी मंत्रिमंडल में भी किसी मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाया गया है.
वैसे, मोदी सरकार में भी अल्पसंख्यक मंत्रालय की जिम्मेदारी मुस्लिम नेता ही निभाते रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी इस मंत्रालय को देखा करते थे. जुलाई 2022 तक वह इस मंत्रालय को देख रहे थे. उसके बाद स्मृति ईरानी ने मंत्रालय को संभाला. स्मृति ईरानी हिंदू धर्म को मानती हैं, जबकि उन्होंने पारसी व्यक्ति से शादी की है. उनके सहयोगी (राज्य मंत्री) जॉन बार्ला थे. जॉन क्रिश्चियन हैं.