बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का बनाएंगे रिकॉर्ड, साढ़े तीन साल में तीसरी बार लेंगे OATH

Nitish Kumar Record Of Taking Oath: बिहार में पिछले एक हफ्ते से नीतीश कुमार के पाला बदलने की कयासबाजी आज सच हो गई. अब वो एक बार फिर से एनडीए के साथ हैं और बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर 9वीं बार शपथ लेंगे. जो देश में किसी भी मुख्यमंत्री के तौर पर ये पहला रिकॉर्ड होगा.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 1:40 PM IST

पटनाः नीतीश कुमार आज नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. पहली बार उन्होंने 3 मार्च, 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार ने 24 नवंबर, 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई, 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें तो नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

राज्यपाल अर्लेकर को इस्तीफा देते नीतीश कुमार

9वीं बार नीतीश लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथः अब बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं और सदस्यों की संख्या के हिसाब से कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. 2020 में जब एनडीए सरकार में 127 विधायक थे. विधान परिषद के सदस्य भी एनडीए के 50 से अधिक थे, तब 30 मंत्री बनाए गए थे. बीजेपी के 16 जदयू के 12 और हम से एक और एक निर्दलीय मंत्री थे. अब जब फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और विधायकों की संख्या नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद 128 होने वाली है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ नीतीश कुमार

एनडीए महागठबंधन दोनों सरकारों में रहे मुखियाः 2020 के फार्मूले को मंत्रिमंडल गठन में रिपीट किया जा सकता है. ऐसे शुरू में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री के ही शपथ लेने की भी चर्चा हो रही है. ये तय हो गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे. नीतीश कुमार एनडीए और महागठबंधन दोनों सरकारों के मुखिया बने रहे हैं और जिस गठबंधन में रहे हैं, उसकी ही सरकार बनी है. 24 नवंबर, 2005 से लेकर 20 मई, 2013 तक एनडीए के मुख्यमंत्री रहे और फिर 22 फरवरी, 2014 से महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने और 20 नवंबर, 2015 से महागठबंधन के मुख्यमंत्री रहे.

नीतीश आज फिर बन जाएंगे एनडीए के मुख्यमंत्रीः इसके बाद 27 जुलाई, 2017 से 9 अगस्त, 2022 तक एनडीए के मुख्यमंत्री बने रहे और 10 अगस्त 2022 से 28 जनवरी 2024 तक महागठबंधन के मुख्यमंत्री रहे हैं और अब एक बार फिर से एनडीए के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 10 अगस्त 2022 को जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बनाई, तो उस समय 7 दल थे. महागठबंधन की सरकार के समर्थन में कुल 164 विधायकों का समर्थन था. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव ने पहले शपथ ली थी और फिर कुछ ही दिनों बाद महागठबंधन में 31 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ दिलाई थी.

ETV BHARAT GFX

महागठबंधन सरकार में थे जेडीयू के ये पुराने मंत्रीः जदयू ने अपने सभी पुराने मंत्रियों विजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, शीला मंडल, मदन सहनी, अशोक चौधरी, संजय झा, जयंत राज, सुनील कुमार और जमा खान को मंत्री बनाया. वहीं आरजेडी के तरफ से 16 मंत्रियों ने शपथ ली थी. तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर महासेठ, प्रो चंद्रशेखर, सुधाकर सिंह, जितेंद्र राय, इसराइली मंसूरी, कार्तिक सिंह, सुरेंद्र राम, शाहनवाज, अनिता देवी और मोहम्मद शमीम शामिल थे. वहीं कांग्रेस की ओर से अफाक आलम और मुरारी प्रसाद गौतम ने शपथ ली थी.

2022 की महागठबंधन सरकार में बने थे 33 मंत्रीः हम के तरफ से संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी शपथ ली थी. इस तरह कुल 33 मंत्रियों ने महागठबंधन सरकार में शपथ ली थी, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कार्तिक सिंह और सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं जीतन मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद उनके बेटे संतोष सुमन को भी इस्तीफा देना पड़ा. संतोष सुमन के स्थान पर जदयू ने रत्नेश सदा को मंत्री बनाया था. अब एनडीए की सरकार फिर से बनाने जा रही है. ऐसे में नीतीश कुमार जदयू कोटे से अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही रिपीट करेंगे. हालांकि कुछ मंत्रियों को ड्रॉप किया जा सकता है. कुछ नए चेहरे को जगह भी दी जा सकती है,

इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते नीतीश

नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये विधायकःवहीं भाजपा की बात करें तो 2020 में जो मंत्रिमंडल में शामिल थे उनमें से कई को मौका मिल सकता है. उपमुख्यमंत्री के तौर पर सुशील मोदी और रेणु देवी को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे. चर्चा हो रही है कि मंत्रिमंडल में मंगल पांडे, नितिन नवीन, विजय सिन्हा, शाहनवाज हुसैन, जनक राम को फिर से मौका मिल सकता है. विधायकों की संख्या के हिसाब से मंत्री बनाया जा सकते हैं. उम्मीद है कि बीजेपी के 78 विधायकों में से 16-18 मंत्री बन सकते हैं, जदयू के 45 विधायकों में 12-13 और हम के हम 4 विधायकों में 1 मंत्री और 1 निर्दलीय को मंत्री बनया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

Last Updated : Jan 28, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details