पटना: क्या सोमवार को बिहार में 'खेला' होगा? जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है, तब से आम अवाम से लेकर सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि क्या वाकई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विधानसभा में कोई खेल कर देंगे? महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए की ओर से भी सेंधमारी के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच अपने विधायकों को विपक्षी खेमे से 'सुरक्षित' रखने के लिए सभी दलों की ओर से जोर-आजमाइश की जा रही है.
तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायकों का 'प्रवास':नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद बिहार में 'अभी खेला होना बाकी है' का दावा करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार देर शाम को आरजेडी और वाम दलों के सभी विधायकों को अपने सरकार आवास पर ठहराया है. विधायकों की सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. चाय-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि सोमवार सुबह तक सभी विधायक वहीं रुकेंगे और फिर वहीं से विधानसभा सत्र में शामिल होने जाएंगे. शनिवार रात को ही विधायकों के कपड़े और सामान मंगवा दिए गए थे.
कांग्रेस के विधायक हैदराबाद से पटना लौटेंगे:वहीं, कांग्रेस के सभी विधायक एक हफ्ते बाद आज पटना लौट रहे हैं. इन विधायकों को भी तेजस्वी यादव के आवास पर ही रखने की योजना है. 19 में से कांग्रेस के सिर्फ 16 विधायक की हैदराबाद गए थे. सिद्धार्थ सौरभ, आफाक आलम और विजय शंकर दुबे हैदराबाद नहीं गए थे, वह फिलहाल पटना में ही हैं.
नीतीश ने बुलाई जेडीयू विधायकों की बैठक:उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेडीयू विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर शाम 5 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. इस बीच जेडीयू ने व्हिप जारी कर दिया है. पार्टी नेतृत्व ने साफ निर्देश दे रखा है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान जो भी विधायक गायब रहेंगे, उनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
भोज में कई जेडीयू विधायक शामिल नहीं हुए: इससे पहले शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित भोज में जनता दल यूनाइटेड के कई विधायक शामिल नहीं हुए थे. भोज में अनुपस्थित रहने वालों में बीमा भारती, शालिनी मिश्रा, अशोक कुमार चौधरी, अनिरुद्ध यादव, दिलीप यादव, अमन हजारी, गुंजेश्वर साह, सुदर्शन और डॉ. संजीव कुमार शामिल हैं.
बीजेपी के विधायकों के लिए बोधगया में कार्यशाला:भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों को किसी भी प्रकार की टूट से बचाने के लिए बोधगया में रखा है. प्रशिक्षण शिविर के नाम सभी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश की जा रही है. आज कार्यशाला का दूसरा और अंतिम दिन है. सभी विधायक यहीं से सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकलेंगे. वहीं पहले दिन बीजेपी के भी 5 विधायक प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं हुए. पवन यादव, रश्मि वर्मा, विनय बिहारी और सौरभ तिवारी शनिवार को बीजेपी की कार्यशाला से अनुपस्थित रहे थे.
क्या है विधानसभा का अंक गणित?: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. एआईएमआईएम के एक विधायक भी जरूरत पड़ने पर विपक्षी खेमे के साथ जा सकते हैं.