पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें बिहार को कई सौगात दी गई है. इसी कड़ी में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पेश किया गया है लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला, यह केंद्रीय बजट छलावा है. बिहार के लिए न पैकेज का ऐलान न विशेष राज्य के दर्जे का ऐलान किया गया है.
चंद्रबाबू नायडू पर आरजेडी का निशाना: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर 2 लाख करोड़ ले गए. वहीं बिहार को कुछ नहीं मिला. न स्पेशल राज्य का दर्जा मिला, नहीं किसी पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार के साथ छलावा हुआ है. मुख्यमंत्री भी अस्वस्थ हैं और बिहार के हित में कोई काम भी नहीं किया गया है.
बिहार को दिया जाता है झांसा: शक्ति यादव ने कहा कि हर बार झांसा दिया जाता है और इसके साथ सौतेला पन का व्यवहार किया जाता है. इस बार भी वही हुआ है, केंद्रीय बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. आगे उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की चर्चा कर रहे हैं लेकिन बिहटा एयरपोर्ट का क्या हुआ. रोजगार को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई है.
"इस बार भी केंद्रीय बजट से बिहार को निराशा हाथ लगी है. मैं समझता हूं कि बिहार वासियों को एक बार सोचना पड़ेगा. न ही रोजगार की चर्चा न ही नौकरी की बात की गई. सिर्फ और सिर्फ छलावा हुआ है. आखिर केंद्र लगातार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है."- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, आरजेडी
'केंद्रीय बजट से हाथ लगी निराशा': कुल मिलाकर देखें तो आरजेडी ने केंद्रीय बजट को बिहार के हित में नहीं बताया है. कहा है कि बिहार वासियों को इस केंद्रीय बजट से निराशा हाथ लगी है. यह बजट एक छलावा है, बिहार को कहीं कुछ नहीं दिया गया है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अपने ताकत का इस्तेमाल कर चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ रूपये ले गए लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला है.
पढ़ें-बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बजट के दौरान निर्मला सीतारमण का ऐलान - UNION BUDGET 2025