ETV Bharat / bharat

बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान - BIHAR MAKHANA BOARD

बजट में कई घोषणाएं की गई हैं. बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा हुई है.

Union Budget 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 11:34 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 11:41 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इससे मखाना किसानों की स्थिति बेहतर होगी और उन्हें बाजार मिलेगा.

बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जायेगा- सीतारमण : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (सौ. संसद टीवी)

मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को फायदा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से प्रोसेसिंग कंपनियों की फायदा होगा. किसानों को बाजार मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार का मखाना हर थाली तक पहुंचे. ऐसे में मखाना बोर्ड के गठन से आधुनिक मशीनों की मदद से मखाना के उत्पादन में वृद्धि होगी.

बिहार के इन जिलों में मखाना की खेती : आपको बता दें कि मखाना की खेती पूरे बिहार में होती है. खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा सुपौल, सीतामढ़ी और किशनगंज में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है.

ये भी पढ़ें : बजट 2025: बिहार को बड़ी सौगात, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बनेगा - BUDGET 2025

ये भी पढ़ें : शिक्षा बजट 2025: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें - EDUCATION BUDGET 2025

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इससे मखाना किसानों की स्थिति बेहतर होगी और उन्हें बाजार मिलेगा.

बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जायेगा- सीतारमण : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (सौ. संसद टीवी)

मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को फायदा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से प्रोसेसिंग कंपनियों की फायदा होगा. किसानों को बाजार मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार का मखाना हर थाली तक पहुंचे. ऐसे में मखाना बोर्ड के गठन से आधुनिक मशीनों की मदद से मखाना के उत्पादन में वृद्धि होगी.

बिहार के इन जिलों में मखाना की खेती : आपको बता दें कि मखाना की खेती पूरे बिहार में होती है. खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा सुपौल, सीतामढ़ी और किशनगंज में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है.

ये भी पढ़ें : बजट 2025: बिहार को बड़ी सौगात, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बनेगा - BUDGET 2025

ये भी पढ़ें : शिक्षा बजट 2025: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें - EDUCATION BUDGET 2025

Last Updated : Feb 1, 2025, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.