पटना : चुनावी साल में एक बार फिर मोदी सरकार ने बजट में बिहार के लिए कई बड़ा ऐलान किया. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में बिहार में मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीनफिल्ड, आईआईटी पटना का विस्तार और फूड प्रोसेसिंग पार्क की घोषणा की.
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को एफपीओ के रूप में संगठित किया जाएगा. बोर्ड मखाना किसानों को मदद और प्रशिक्षण देगा. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगा कि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.''
#बिहार में #मखाना_बोर्ड का गठन
— PIB in Bihar (@PIB_Patna) February 1, 2025
🔹#मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता और मार्केटिंग में सुधार के लिए कार्यक्रम
🔹मखाना उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित लोगों को किसान उत्पादक संगठनों के रूप में संगठित करेगा#ViksitBharatBudget2025 #UnionBudget2025 @MOFPI_GOI pic.twitter.com/WdipNeIohC
फूड प्रोसेसिंग पार्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ''बिहार के किसानों के लिए बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा. फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.''
✳️#बिहार में खाद्य प्रसंस्करण को समर्थन:
— PIB in Bihar (@PIB_Patna) February 1, 2025
🔷पूर्वोदय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे
- केन्द्रीय मंत्री @nsitharaman#Budget2025 #ViksitBharatKaBudget@MOFPI_GOI @iChiragPaswan pic.twitter.com/ZtmFlaIaIW
पटना में आईआईटी पार्क का विस्तार : बजट में आईआईटी पार्क के विस्तार का ऐलान किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का विस्तार किया जाएगा.
''पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में कुल छात्रों की संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100 प्रतिशत बढ़ गई है. 2014 के बाद शुरू किए गए 5 आईआईटी में 6,500 और छात्रों को शिक्षा की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा.'' - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट : इसी के साथ चुनावी वर्ष में बिहार को सौगातों का सिलसिला जारी रहा. वित्त मंत्री ने बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात भी कही. ताकि राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके. निर्मला सीतारमण ने कहा कि ''बिहार में एक भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नहीं है. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के अतिरिक्त होंगे.''
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए एक और ऐलान करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
कोसी, मिथिला के लिए खुशखबरी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना. पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा.
बिहार के किसानों की बल्ले बल्ले : वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्मिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा. इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती मिलेगी, किसानों की आय में वृद्धि होगा, उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
बिहार में इसी साल होने है चुनाव : आपको बता दें कि बजट में बिहार के लिए बड़े ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी ने मोदी सरकार के बजट की तारीफ की. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले बिहार में सपना बेचने का काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें : बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान - BIHAR MAKHANA BOARD
ये भी पढ़ें : बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बजट के दौरान निर्मला सीतारमण का ऐलान - UNION BUDGET 2025
ये भी पढ़ें : बजट 2025: मिडिल क्लास के लिए बड़ी खबर, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं - INCOME TAX BUDGET 2025