जोधपुर.नीट की परीक्षा के दौरान जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय से एक छात्र की जगह परीक्षा देने आए डमी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. डमी अभ्यर्थी बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है. उससे 20 लाख में सौदा हुआ था. एडवांस 1 लाख रुपए लिए थे. वहीं, बनाड़ थाना पुलिस ने आरोपी चेतन जाट को एमएम 5 न्यायालय में पेश किया, जहां पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है.
एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के केंद्र अधीक्षक ने रविवार रात को रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि सांचौर के सिवाड़ा निवासी संजय विश्नोई की जगह बाड़मेर के सोडियार निवासी चेतन जाट परीक्षा देने आया था. केंद्र में सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाए गए, जिसमें संजय का वेरिफिकेशन नहीं हुआ. इसकी सूचना NTA से मिलने के बाद चेतन को परीक्षा देने से रोका गया.