छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में नक्सली कर रहे हैं प्रिंटर का इस्तेमाल, सुकमा में मारे गए नक्सली से बरामद हुआ प्रिटिंग मशीन - Sukma encounter - SUKMA ENCOUNTER

सुकमा के बार्डर इलाके में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सली के पास दो प्रिंटर मशीन मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सलियों के पास से प्रिंटर मशीन बरामद हुआ है. बस्तर के घनों जंगलों में नक्सलियों के प्रिंटर इस्तेमाल किए जाने की खबर से प्रशासन हरकत में आ गई है.

Sukma encounter
बस्तर में नक्सली कर रहे हैं प्रिंटर का इस्तेमाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 4:43 PM IST

सुकमा:सुकमा जिले की सीमा बीजापुर और दंतेवाड़ा से लगती है. जगरगुंडा इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने कोबरा और एसटीएफ बटालियन के साथ मिलकर एक नक्सली को ढेर कर दिया. इलाके में जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो जवानों के होश उड़ गए. मुठभेड़ वाली जगह से मारे गए नक्सली का हथियार और दो प्रिंटर मशीन बरामद हुए हैं. नक्सलियों के पास से प्रिंटर मशीन बरामद होने की शायद ये पहली घटना है. बस्तर के घने जंगलों में जहां बिजली नहीं है वहां नक्सली प्रिंटर मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सुकमा,बीजापुर और दंतेवाड़ा के बार्डर इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. सर्चिंग अभियान में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा बटालियान और एसटीएम की टीम शामिल थी. सर्चिंग के दौरान जगरगुंडा थाना के डोडी तुमनार और गोंदपल्ली में नक्सलियों के होने की खबर मिली. जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए नक्सलियों को ललकारा. एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर हो गया जबकी उसके साथी वहां से भाग निकले. - किरण चव्हान, एसपी, सुकमा

बस्तर के घने जंगलों में नक्सली कर रहे प्रिंटर का इस्तेमाल: जगरगुंडा जैसे रिमोट एरिया में नक्सलियों के पास से प्रिंटर मिलने की खबर से प्रशासन भी टेंशन में है. बस्तर के जंगल में जहां दिन के वक्त धूप नहीं पहुंचती वहां पर नक्सली प्रिंटर का इस्तेमाल बेधड़क कर रहे हैं. मारे गए नक्सली के पास से जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, मेडिकल इंजेक्शन, विस्फोटक बरामद किया है. मौके से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान आवलम पोदिया के रुप में हुई है.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, फोर्स की फायरिंग में दो माओवादी ढेर, आईईडी ब्लास्ट में दंतेवाड़ा के दो जवान घायल - Anti Naxal campaign
गढ़चिरौली में मारा गया बीजापुर का हार्डकोर नक्सली पोडियम पांडु उर्फ मंगुलु
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 36 लाख का था इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details