ETV Bharat / bharat

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट, 1 मजदूर की मौत, कई और दबे, रेस्क्यू जारी - MUNGELI PLANT ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया.

MUNGELI PLANT ACCIDENT
मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट (ANI)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 54 minutes ago

मुंगेली: मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर को अचानक एक साइलो गिर गया. (साइलो एक स्टील कंटेनर होता है). जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय कई मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे. साइलो गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है. साइलो का मलबा हटाने के लिए कई हैवी क्रेन मंगाई गई. साइलो के सब स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द से जल्द रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया जाएगा.

80 टन वजनी साइलो गिरने से हादसा: मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने देर रात घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की है. 80 टन वजनी साइलो कोलेप्स हो गया, जिससे काम करने वाले मजदूर इसकी चपेट में आ गया. फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार 4 से 5 लोग चिमनी गिरने से इसकी चपेट में आ गए. 4 लोगों का कन्फर्म है. एक मजदूर की मौत हुई है. मृत मजूदर का नाम मनोज कुमार है. गुरुवार शाम 5 बजे बिलासपुर के अस्पातल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट के बाद सुबह के रेस्क्यू के विजुअल (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिमनी के नीचे कितने मजदूर दबे: कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि अनुमान के अनुसार तीन मजदूर चिमनी के नीचे दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू चल रहा है.

रेस्क्यू में क्यों हो रही देरी: मुंगेली प्लांट में हादसा दोपहर के समय हुआ. लेकिन रेस्क्यू अभी भी जारी है. रेस्क्यू में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने बताया "80 टन का साइलो और उसमें मौजूद कंटेंट मिलाकर कुल वजन 120 टन है. जिसे हटाने के लिए भारी उपकरणों की जरूरत है. उपकरण मंगा लिए गए हैं. वजन ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में समय लग रहा है. पूरी टीम इसमें काम कर रही है."

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्टील प्लांट हादसे के दोषियों पर होगी कार्रवाई: फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा पर लापरवाही का आरोप लगने के मामले में कलेक्टर ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कानून के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी होगी.

मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि सीएम साय का आदेश है कि संवेदनशील मामला है. रेस्क्यू में किसी तरह के संसाधन की कमी नहीं होगी. कलेक्टर ने कहा कि घायलों और मृतकों को शासन की मंशा के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरी, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, SIT की जांच रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
एक्सीडेंट में मौत के बाद जागा प्रशासन, राताखार बायपास से हटाया गया अतिक्रमण

मुंगेली: मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर को अचानक एक साइलो गिर गया. (साइलो एक स्टील कंटेनर होता है). जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय कई मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे. साइलो गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है. साइलो का मलबा हटाने के लिए कई हैवी क्रेन मंगाई गई. साइलो के सब स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द से जल्द रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया जाएगा.

80 टन वजनी साइलो गिरने से हादसा: मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने देर रात घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की है. 80 टन वजनी साइलो कोलेप्स हो गया, जिससे काम करने वाले मजदूर इसकी चपेट में आ गया. फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार 4 से 5 लोग चिमनी गिरने से इसकी चपेट में आ गए. 4 लोगों का कन्फर्म है. एक मजदूर की मौत हुई है. मृत मजूदर का नाम मनोज कुमार है. गुरुवार शाम 5 बजे बिलासपुर के अस्पातल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट के बाद सुबह के रेस्क्यू के विजुअल (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिमनी के नीचे कितने मजदूर दबे: कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि अनुमान के अनुसार तीन मजदूर चिमनी के नीचे दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू चल रहा है.

रेस्क्यू में क्यों हो रही देरी: मुंगेली प्लांट में हादसा दोपहर के समय हुआ. लेकिन रेस्क्यू अभी भी जारी है. रेस्क्यू में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने बताया "80 टन का साइलो और उसमें मौजूद कंटेंट मिलाकर कुल वजन 120 टन है. जिसे हटाने के लिए भारी उपकरणों की जरूरत है. उपकरण मंगा लिए गए हैं. वजन ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में समय लग रहा है. पूरी टीम इसमें काम कर रही है."

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्टील प्लांट हादसे के दोषियों पर होगी कार्रवाई: फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा पर लापरवाही का आरोप लगने के मामले में कलेक्टर ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कानून के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी होगी.

मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा: कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि सीएम साय का आदेश है कि संवेदनशील मामला है. रेस्क्यू में किसी तरह के संसाधन की कमी नहीं होगी. कलेक्टर ने कहा कि घायलों और मृतकों को शासन की मंशा के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरी, मलबे में दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, SIT की जांच रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
एक्सीडेंट में मौत के बाद जागा प्रशासन, राताखार बायपास से हटाया गया अतिक्रमण
Last Updated : 54 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.