ETV Bharat / state

बीजापुर ब्लास्ट जैसी वारदात सुकमा में दोहराने की नक्सली साजिश, 10 किलो का IED बरामद - SUKMA IED

सुकमा में कोंटा-गोलापल्ली रोड में डीमाइनिंग के दौरान जवानों को आईईडी मिला.

SUKMA IED
सुकमा में नक्सली साजिश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सली मोर्चे पर आज एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा की जमीन पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए दफन किये गए मौत के सामान को जवानों ने बरामद करके मौके पर ही नष्ट कर दिया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ब्लास्टिंग का वीडियो काफी भयावह है.

डीमाइनिंग के दौरान जवानों को मिला IED: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि कोंटा और गोलापल्ली के बीच सड़क निर्माण का काम जारी है. जिसकी सुरक्षा पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. स्थानीय पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों लगातार सड़क की डीमाइनिंग कर रहे हैं. डीमाइनिंग के दौरान कोंटा और गोलापल्ली के बीच बेलपोच्चा के पास जवानों ने IED बरामद किया. आईईडी 10 किलो का है, जिसे नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 दिन पहले प्लांट किया था.

सुकमा में नक्सली साजिश नाकाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क के नीचे मिला आईईडी वहीं किया डिफ्यूज: सुकमा में सुरक्षाबल की सतर्कता से बड़ी नक्सली घटना को टाला गया. बरामद किए गए आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से सूझबूझ के साथ मौके पर ही नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि इलाके में लगातार जवान सर्चिंग और डीमाइनिंग की कार्रवाई कर रहे हैं.

जवानों को नुकसान पहुंचाने IED का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं नक्सली: सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादी हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं. इन बमों से सुरक्षाबल के जवानों को काफी नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों को भी बम से नुकसान होता आया है. बीते सालों में दंतेवाड़ा जिले के अरणपुर में भी माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे.

SUKMA IED
सड़क के नीचे मिला आईईडी नष्ट करने के बाद की तस्वीर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में 9 की गई जान: वहीं 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरु और बेदरे के बीच अंबेली नाला के पास माओवादियों ने आईईडी बम ब्लास्ट किया और इस ब्लास्ट में 8 जवान सहित एक ड्राइवर शहीद हो गए. इस घटना के चार दिन बाद ही सुकमा जिले में 10 किलो के आईईडी बम को बरामद करके नष्ट किया गया. सुकमा पुलिस, जवानों के इस कार्यवाही को बड़ी सफलता मान रही है.

बीजापुर नक्सली हमला: रोड ओपनिंग पार्टी की जांच और बारूदी सुरंग हटाने के बावजूद विस्फोटकों का पता कैसे नहीं चला ?
बीजापुर IED ब्लास्ट: शहीद जवानों की गाड़ी चला रहे राणा के शरीर का दूसरा हिस्सा मिला
बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, हथियार डालने वालों में 13 लाख के इनामी माओवादी शामिल

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सली मोर्चे पर आज एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा की जमीन पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए दफन किये गए मौत के सामान को जवानों ने बरामद करके मौके पर ही नष्ट कर दिया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ब्लास्टिंग का वीडियो काफी भयावह है.

डीमाइनिंग के दौरान जवानों को मिला IED: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि कोंटा और गोलापल्ली के बीच सड़क निर्माण का काम जारी है. जिसकी सुरक्षा पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. स्थानीय पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों लगातार सड़क की डीमाइनिंग कर रहे हैं. डीमाइनिंग के दौरान कोंटा और गोलापल्ली के बीच बेलपोच्चा के पास जवानों ने IED बरामद किया. आईईडी 10 किलो का है, जिसे नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 दिन पहले प्लांट किया था.

सुकमा में नक्सली साजिश नाकाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क के नीचे मिला आईईडी वहीं किया डिफ्यूज: सुकमा में सुरक्षाबल की सतर्कता से बड़ी नक्सली घटना को टाला गया. बरामद किए गए आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से सूझबूझ के साथ मौके पर ही नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि इलाके में लगातार जवान सर्चिंग और डीमाइनिंग की कार्रवाई कर रहे हैं.

जवानों को नुकसान पहुंचाने IED का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं नक्सली: सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादी हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं. इन बमों से सुरक्षाबल के जवानों को काफी नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों को भी बम से नुकसान होता आया है. बीते सालों में दंतेवाड़ा जिले के अरणपुर में भी माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे.

SUKMA IED
सड़क के नीचे मिला आईईडी नष्ट करने के बाद की तस्वीर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में 9 की गई जान: वहीं 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरु और बेदरे के बीच अंबेली नाला के पास माओवादियों ने आईईडी बम ब्लास्ट किया और इस ब्लास्ट में 8 जवान सहित एक ड्राइवर शहीद हो गए. इस घटना के चार दिन बाद ही सुकमा जिले में 10 किलो के आईईडी बम को बरामद करके नष्ट किया गया. सुकमा पुलिस, जवानों के इस कार्यवाही को बड़ी सफलता मान रही है.

बीजापुर नक्सली हमला: रोड ओपनिंग पार्टी की जांच और बारूदी सुरंग हटाने के बावजूद विस्फोटकों का पता कैसे नहीं चला ?
बीजापुर IED ब्लास्ट: शहीद जवानों की गाड़ी चला रहे राणा के शरीर का दूसरा हिस्सा मिला
बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, हथियार डालने वालों में 13 लाख के इनामी माओवादी शामिल
Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.