अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक स्कूल में सीने में दर्द के बाद कक्षा तीन की एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना शहर के थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्र्न की घटना है. स्कूल प्रशासन को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 3 में पढ़ने वाली गार्गी रानपारा नाम की बच्ची सुबह जब स्कूल आई तो अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. सीने में दर्द बढ़ने पर बच्ची अचानक बेंच पर बैठ गई. इस घटना की जानकारी जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने दी है. उनके मुताबिक, लड़की को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वह गिर रही थी. जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्ची का इलाज शुरू किया और 108 एम्बुलेंस को तुरंत संपर्क किया गया.
प्रिंसिपल ने आगे बताया कि इस दौरान 108 एम्बुलेंस आने में देरी हुई थी, इसलिए उन्हें स्कूल स्टाफ वाहन में पास के जाइडस अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इलाज के दौरान हार्ट अटैक के कारण बच्ची की मौत हो गई.
मरने वाली लड़की अहमदाबाद शहर में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी. उस समय उनके माता-पिता मुंबई में थे. स्कूल ने लड़की के माता-पिता को भी इस बारे में सूचित कर दिया है. प्रिंसिपल ने बताया कि, जब लड़की स्कूल पहुंची तो वह बिल्कुल स्वस्थ थी. प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि,लड़की को कई भी बीमारी नहीं थी. वैसे बुखार, सर्दी और खांसी जैसी सामान्य बचपन की बीमारियों के अलावा, उसमें कोई अन्य लक्षण नहीं दिखे.
ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि बच्ची को कोई अन्य बीमारी या कोई खराब मेडिकल रिकॉर्ड न होने के बावजूद अचानक सीने में दर्द कैसे हुआ और इतने कम समय में उसकी मौत कैसे हो गई. बोडकदेव पुलिस ने अब पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: खाने में इस चीज पर थोड़ी लगाम लगाने से कम हो सकता है हार्ट-अटैक और स्ट्रोक का खतरा