बालोद: जिला पंचायत की 14 सीटों के लिए शुक्रवार को आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ल ी गई. 14 सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. 9 सीटें महिलाओं के लिए जैसे ही आरक्षित किए जाने की घोषणा हुई, पुरुष नेताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई. पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने की चाह रखने वालों को निराशा हाथ लगी. कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि यहां पर आरक्षण में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. देशलहरे ने कहा कि ये सरकार का बेहतरीन कदम है.
14 में से 9 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित: पंचायत के डिप्टी डायरेक्टर आकाश सोनी ने आरक्षण को लेकर बताया कि आज जिला पंचायत के 14 सीटों के लिए आरक्षण किया गया वहीं 101 जनपद सदस्यों के आरक्षण के लिए प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. जनपद पंचायत अध्यक्ष के 5 पदों के लिए आरक्षण संपन्न कर लिया गया है. जनपद स्तर पर सभी सरपंच पदों के लिए आरक्षण किया जा रहा है. शासन स्तर पर जिला पंचायत आरक्षण के लिए कल प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
क्या है समीकरण: बालोद जिले के जिला पंचायत की बात करें तो जो पंचायती राज के दिग्गज माने जाते हैं उनकी सभी सीट महिला आरक्षित हो गई हैं. ओबीसी वर्ग को केवल एक ही सीट मिल पाया है.ओबीसी वर्ग में नाराजगी देखने को मिल रही है. कई नेताओं के चहरे आरक्षण के ऐलान के बाद से उतरे हुए हैं.
जनपद पंचायत आरक्षण की स्थिति
- बालोद - अनुसूचित जनजाति महिला
- गुरूर - अनारक्षित महिला
- गुण्डरदेही - अनारक्षित मुक्त
- डौंडीलोहारा - अनारक्षित महिला
- डौंडी - अनुसूचित जनजाति मुक्त
जिला पंचायत बालोद में आरक्षण की सूची - क्षेत्र क्रमांक 1 - अनुसूचित जाति महिला
- क्षेत्र क्रमांक 2 - अनारक्षित महिला
- क्षेत्र क्रमांक 3 - अनारक्षित महिला
- क्षेत्र क्रमांक 4 - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
- क्षेत्र क्रमांक 5 - अनारक्षित
- क्षेत्र क्रमांक 6 - अनुसूचित जनजाति महिला
- क्षेत्र क्रमांक 7 - अनुसूचित जनजाति महिला
- क्षेत्र क्रमांक 8 - अनुसूचित जनजाति
- क्षेत्र क्रमांक 9 - अनारक्षित महिला
- क्षेत्र क्रमांक 10 - अनारक्षित
- क्षेत्र क्रमांक 11 - अनुसूचित जनजाति महिला
- क्षेत्र क्रमांक 12 - अनुसूचित जनजाति
- क्षेत्र क्रमांक 13 - अनारक्षित महिला
- क्षेत्र क्रमांक 14 - अनारक्षित