मुंगेली: सरगांव में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें आ रही है. आज सुबह से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केबल कनेक्टर कई बार टूटा जिसके चलते साइलो को हटाने का काम जस का तस पड़ा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारियों का कहना है कि क्रेन के केबल कनेक्टर के बार बार टूट जाने से बड़ी दिक्कत सामने आ रही है. बचाव अभियान में जुटे कर्मचारी अब मोटे केबल के जरिए ही कंटेनर की कटिंग वाली जगह से वायर को आर पार कर साइलो को उठाने का प्रयास कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
रेस्क्यू ऑपरेशन में बरती जा रही सावधान: कंटेनर के ऊपरी हिस्से का 25 प्रतिशत कवर काट कर अन्दर के डस्ट को लगभग पूरी तरह से खाली कर लिया गया है. साइलो कंटेनर में भरे डस्ट को खाली करने के बाद उसे बड़े क्रेन की मदद से वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द साइलो को यहां से हटा लिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम पूरी सावधानी बरत रही है. मलबे में जिन मजदूरों के दबे होने की बात कही जा रही है, उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा: रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरु किए गए 30 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं होने से मजदूर और उनके परिवार वाले नाराज हैं. लोगों की भारी भीड़ भी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह के पास जमा है. प्रशासन की भी कोशिश है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाए.
साइलो के नीचे दबे हैं मजदूर: चिमनी से निकलने वाला राख साइलो में जमा होता है. साइलो में राख पूरी तरह से हादसे के पहले जमा था. मृतक मजदूर के परिजनों का कहना है कि साइलो पूरी तरह से फिट नहीं था. मजदूर के परिजन ने तो यहां तक कहा कि साइलो के हिलने की जानकारी प्लांट के अफसरों को भी बताई गई थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. हादसे के दिन अचानक से साइलो भरभराकर गिर पड़ा. साइलो का वजन काफी ज्यादा होता है लिहाजा उसे हटाने में काफी दिक्कत आ रही है.
अब तक क्या हुआ: मुंगेली जिले में एक स्मेल्टिंग प्लांट में साइलो गिरने की घटना में एक मजदूर की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को यूनिट के दो अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई .मौके पर मलबे में फंसे मजदूरों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की मदद से 33 घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि सरगांव इलाके के रामबोद गांव के पास स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड में साइलो गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए.
3 से 4 मजदूर के फंसे होने की बात: पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि प्लांट इंचार्ज अमित केडिया और मैनेजर अनिल प्रसाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (ए) (लापरवाही से मौत), 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस के मुताबिक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मदद से बचाव अभियान अभी भी जारी है. 3 से 4 श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की खबर है. मेगा क्रेन की मदद से साइलो को साफ कर दिया गया है और अब साइट से फ्लाई ऐश डस्ट का एक बड़ा ढेर हटाया जा रहा है.