कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. भाजपा ने कोरबा जिले की 3 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायतों के पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया है. अभी नगर पालिका निगम कोरबा की बहुप्रतीक्षित सूची के लिए इंतजार करना होगा.शनिवार की शाम को जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा के हस्ताक्षर से सूची जारी हुई है. जिसमें पाली और छुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
इन्हें बनाया गया अध्यक्ष का प्रत्याशी :पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अजय जायसवाल को चुना गया है, जबकि छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए पद्मिनी देवांगन को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.भाजपा की इस घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. तो कई ऐसे कार्यकर्ता भी हैं. जो पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. ऐसे लोगों में कुछ असंतोष भी है. जिन्हें एकजुट करना पार्टी के लिए चुनौती भी होगी.
महापौर के लिए लिस्ट का इंतजार:भाजपा ने शनिवार के शाम को पांच नगरीय निकायों की सूची जारी की है. दो नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम भी जारी कर दिया है, लेकिन बांकीमोंगरा, दीपका और कटघोरा की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशियों के घोषणा नहीं हुई है. इसके अलावा 67 वार्ड वाले नगर पालिका निगम कोरबा के पार्षद प्रत्याशियों की सूची के साथ ही महापौर प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी नहीं हुई है. जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
"हर वर्ग का रखा गया है ध्यान" :भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में सभी फैक्टर को ध्यान में रखा है. इसके लिए युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को प्राथमिकता दी है. प्रत्याशियों को जनता से जुड़ने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. कार्यकर्ता को एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे.